img

  • कमलेश वर्मा सार्वजनिक नाली पर अवैध कब्जा कर सीएम योगी की छवी को कर रहें धूमील
  • क्या सीएम योगी का बुल्डोजर दिला पाएगा इस समस्या से निजात
  • सूचना आयोग मेें भी दी गई है इस शिकायत अ​र्जी
  • उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी जी के निर्देशानुसार डीओ किये जाने का आदेश ठंडे बस्ते में
  • कमलेश वर्मा निवासी प्रियदर्शनी कालोनी नंम्बर एल1/312
    का सार्वजनिक नाली पर अवैध कब्जा
  • हर ओर सड़क की जमीन पर कब्जा करने की मची होड़ अब देखना है की एलडीए की कार्रवाही क्या रंग लाती है।
  • नाली पर मकान की दीवार का अवैध कब्जा, कैसे होगी नाली के पानी कि निकासी, जनता परेशान

LDA COMPLAINLDA COMPLAIN2

लखनऊ। जैसा की आप सब जानते होंगे की सड़कें व नाली विकास की पहली सीढ़ी होती है। लेकिन, आज के दौर में शासन और प्रशासन की उदासीनता के चलते विकास के इस प्रतीक की परिभाषा अतिक्रमण और अवैध कब्जों का शिकार हो चली है।

कमलेश वर्मा का सार्वजनिक नाली पर अवैध कब्जा

ताजा मामला लखनऊ विकास प्रधिकरण के प्रियदर्शनी कालोनी नंम्बर एल 1/312 का है। जहां इस कालोनी के निवासी कमलेश वर्मा सार्वजनिक नाली की जगह पर ही मकान की तीन मंजील बुलन्द इमारत की दीवार बना रखी है।

वहीं आलम ये रहा कि नाली के विकास में अपना उल्लू सीधा करने के चक्कर में कार्यवाई को दरकिनार कर नाली का विकास अपनी जगह पर करने के बजाए 3 फीट बढ़ा कर सड़क से सटा कर निर्माण करा दिया। ऐसे अधिकारी व कर्मचारीयों के ध्वस्त कार्यप्रणाली के चलते सीएम योगी की भूमिका आज सवालों के लाल घेरे में है। जी हां आपको बताते चलें की जहॉ एक तरफ प्रियदर्शनी कालोनी नंम्बर एल1/312 निवासी कमलेश वर्मा शासन को सवालों के लाल घेरे में लाने का काम कर रहें हैं तो वहीं एलडीए भी व्यवस्था दुरूस्थ करने को लेकर शख्त कार्यवाही कर जांच के दिशा निर्देश जारी कर कालोनी नंम्बर एल 1/312 निवासी कमलेश वर्मा नोटिस भेज रहें है। लेकिन यह मामला नोटिस तक ही सीमित है।

#Lucknow News, #Lucknow Development Authority, #CM Yogi Adityanath, #LDA Officers, #UP CM Complaint portal, #Lucknow Development Complaint portal, #लखनऊ लेटेस्ट न्यूज, #लखनऊ विकास प्राधिकरण, #सीएम योगी आदित्यानाथ, #सीएम शिकायत पोर्टल

आपको बतादें कि इस मामले को लेकर 6 बार आईजीआरएस में शिकायत की जा चुकि है, आरटीआई से जवाब लेकर सूचना आयोग में भी शिकायत की जा चुकी है, पूर्व वीसी द्वारा डिओ के आदेश भी जारी किये जा चुके है। सीएम योगी अदित्यनाथ समेत मण्डला युक्त, प्रमुख सचीव गृह, जिलाधिकारी समेंत अन्य मंत्रीगण व आलाधिकारियों से भी डॉक द्वारा शिकायत कि जा चुकी है। इन सब बावजूद रिजल्ट शून्य साबित होता नजर आ रहा है।

ये बात एलडीए के जेई अजय महेन्द्रा ने कहा जी हां इस मामले पर जब संजय शुक्ला से वार्ता हुई तो उन्होंने कहा की कालोनी की बुलन्द इमारत तय किये गये मानको को अनदेखा कर नक्शे के खिलाल बनीं जिसके चलते इस मामले पर संगीन धाराओं कार्रवाही कर नोटिस जारी कर दी गई है और जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की बात कही है। लेकिन ये सिर्फ जवानी बोल ही है। क्यों कि मामले से सम्बधित मकान अभी भी ज्यों का त्यों खड़ा है।

LDA COMPLAIN3

ओएसडी अरूण कुमार ने सख्त जांच कर कार्यवाही के दिशा निर्देश किये जारी

ओएसडी अरूण कुमार ने कार्यवाही को लेकर तत्काल मे सख्त जांच कर दिशा निर्देश जारी कर दिये गयें है। उन्होंने कहा कालोनी नंम्बर एल 1/312 निवासी कमलेश वर्मा के कारण जो कालोनी को समस्या का सामना करना पड़ रहा इस मामले को लेकर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा की नोटिस जारी करने कि भी कार्यवाही पुरी की जा चुकी है और आगे की भी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि, पूर्व उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी जी के निर्देशानुसार डीओ किये जाने की भी कार्रवाई की जा रही है।

इस जगह बाढ़ के कहर में बह गई 6 लोगों से भरी स्कार्पियो, लोगों में खौफ

 

--Advertisement--