img

राजनांदगांव जिले में दो दिनों की बारिश और मोगरा बैराज से शिवनाथ नदी पर पानी छोड़े जाने के बाद नदी उफान पर आ गया है। पुराना पुल डूब चुका है, लेकिन उफनती शिवनाथ नदी में लोग मौज मस्ती करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ लोग जहां सेल्फी लेने पहुंच गए हैं, वहीं कुछ लोग गाडिय़ां धोने के लिए पहुंचे हुए हैं। ऐसे में लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा बन सकती है। जिला प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी मुनादी कराकर कर दी है, लेकिन यहां आने जाने वाले लोगों को रोकने वाला कोई नहीं है। यदि कोई दुर्घटना हुई तो प्रशासन को मुसीबत हो जाएगी। 

प्रशासन ने पुल से गुजर रहे लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। प्रशासनिक स्तर पर पुल से आवाजाही की रोक के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। पुराने पुल से कई लोग उफनती शिवनाथ नदी की रफ्तार की परवाह किए बिना ही आना जाना कर रहे हैं। शिवनाथ नदी का नजारा देखने पहुंच रहे लोग नदी किनारे खड़े होकर अपने मोबाइल पर सेल्फी लेने मशगूल हैं। नदी किनारे लोगों की भीड़ जमा है और अति उत्साह में लोग दोपहिया वाहन पार्क कर रहे हैं।

वहीं चार पहिया वाहन को नदी में डालकर सफाई किया जा रहा है। बच्चे उफनती नदी में नहाने के लिए कूद रहे हैं। शिवनाथ नदी में पहले भी कई लोगों की ऐसी कोशिश के चलते जान जा चुकी है। इधर, डोंगरगांव क्षेत्र के बगदई नदी में नहाने गए दो बच्चे बह गए। 

--Advertisement--