नई दिल्ली ।। सर… हमारी मम्मी को जब से नेतागिरी का भूत सवार हुआ है, तब से न तो घर में रुकती हैं और ना ही हमारा ध्यान रखती हैं। वह घर से दो-दो दिन तक गायब रहती हैं। सर, हमारी मम्मी को वापस घर बुला दीजिए। यह शिकायत बाल आयोग में मंगलवार को पहुंची।
बच्चों ने आयोग को बताया कि नेतागिरी के कारण इन दिनों मम्मी उन अंकल के साथ ही रह रही हैं। पिछले कुछ दिनों से तो मम्मी ने रात को भी घर आना बंद कर दिया है। अंकल ने मां को विधायक और सांसद की टिकट का सपना दिखा दिया है। यही कारण है कि अब उन्हें किसी की कोई फिक्र नहीं है। वे हमेशा उसी ख्याल में खोई रहती हैं।
पढ़िए- राहुल गांधी पर इस मामले में दर्ज हुआ मुकद्दमा, पार्टी में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, बच्चों की शिकायत सुनने के बाद जब आयोग ने बच्चों की मां को फोन लगाया तो उसने आयोग को धौंस देते हुए कहा कि आप जानते हैं मैं कौन बोल रही हूं…मैं एक संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं। जब आयोग ने उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही तो उन्होंने आयोग को बताया कि पति उसके साथ मारपीट करता था।
पढ़िए- पीएम मोदी के मंत्री ने लालू यादव से की मुलाकात, पार्टी में हो सकते हैं शामिल
मामला बच्चों की सुरक्षा और देखभाल से जुड़ा है। इस मामले में शिकायत की जांच पूरी कर दोषी पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
ब्रजेश चौहान, सदस्य, बाल आयोग
फोटोः प्रतीकात्मक
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--