पहाड़ी इलाकों के साथ ही अन्य इलाकों में भी कई बार जंगली जानवर खाने पीने की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी अक्सर इस तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। इन वीडियोज में जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घूमते नजर आ रहे होते हैं। ऐसे में कई बार ये जंगली जानवर किसी जीव-जंतु या फिर इंसानों को ही अपना शकर बना लेते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ (Leopard Video) बड़ी ही दबंगई से थाने के बाहर घूम रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का बताया जा रहा है.
वैसे तो आपने अब तक मजबूर और पीडित लोगों को ही थाने के चक्कर काटते हुए देखा होगा लेकिन इस वीडियो में आप थाने के बाहर एक तेंदुए (Leopard Video) को घुमते हुए देख सकते हैं। तेंदुए की सारी हरकत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जायेंगे। इस वीडियो को देखने के बाद आप रात में अकेले घर से बाहर निकलने में दस बार सोचेंगे। वीडियो में तेंदुआ (Leopard Video) बेफिक्री के साथ थाने के बाहर घूमता हुआ नजर आ रहा है।
????कृपया सतर्क रहें!????
अल्मोड़ा के थाना चौखुटिया के पास कल देर शाम तेंदुआ देखा गया है।
कृपया देर शाम घरों से बाहर जाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/rkwTxESand
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) September 6, 2022
इसे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ट्विटर पर उत्तराखंड पुलिस के अकाउंट से शेयर किया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह तेंदुआ अल्मोड़ा के थाना चौखुटिया के पास घूमता हुआ देखा गया। वीडियो शेयर करने के साथ ही पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की है कि, ‘कृपया देर शाम को घरों से बाहर जाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें।’ इंटरनेट यूजर इस वीडियो को खूब देख और शेयर कर रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। (Leopard Video)
--Advertisement--