img

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को मुख़्तार अंसारी के परिजनों से मिलने ग़ाज़ीपुर के महमूदाबाद स्थित उनके घर गए। इस दौरान मुख़्तार अंसारी की पत्नी अफ़सां अंसारी और भाई अब्बास अंसारी के अलावा भाई अफजाल अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। उन्होंने मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। मुलाक़ात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि क्या मुख्तार अंसारी की मौत नेचुरल नहीं थी। उनकी मौत की जांच होनी चाहिए।

मुख़्तार अंसारी के परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि जो घटना हुई है, वो सबके लिए दुखदाई है। चूँकि मुख़्तार अंसारी ने ख़ुद कहा था कि उन्हें ज़हर दिया जा रहा है, इसलिए ये और अधिक दुखदाई है। अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के कस्टोडियल डेथ को लेकर यूपी सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में अब तक जो भी हुआ है, वो कई सवाल खड़े करता है, जिसका जवाब सरकार के पास नहीं है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्तार अंसारी ने जेल में खुद को जहर दिए जाने की बात कही थी, इसके बावजूद योगी सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की अगुवाई में होगी, तभी मुख्तार की मौत का सच सामने आ पाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्तार की छवि को जिस तरीके से पेश किया जा रहा है वह वैसे नहीं थे।

इस मौके पर मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि अखिलेश यादव ने घर आकर आकर हमारा हौसला बढ़ाया। नेताजी मुलायम सिंह यादव ने हमारे पिता को बतौर अभिभावक हाथ पकड़कर उनको संभाला और अखिलेश यादव हमारे अविभावक हैं। इस दौरान संसद अफजाल अंसारी भी मौजूद रहे। 

--Advertisement--