img

एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी के पूर्व cm और सपा चीफ अखिलेश यादव आज गाजीपुर के मोहम्मदाबाद पहुंचे। मोहम्मदाबाद पहुंचकर उन्होंने मुख्तार अंसारी के परिवार से बातचीत की है। अखिलेश आज दोपहर लगभग एक बजे पहुंचे। गाजीपुर में अंसारी परिवार के घर को फाटक के नाम से जाना जाता है और आज अंसारी के परिवार से मिलने के लिए खुद सपा अध्यक्ष पहुंचे हैं। मुख्तार अंसारी की मौत के करीब 11 दिन बाद अखिलेश ने मुख्तार के परिवार से मुलाकात की।

मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से सपा के टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे हैं जबकि मुख्तार के भतीजे मनु अंसारी भी सपा के विधायक हैं। कांग्रेस का कोई भी जान माना चेहरा अब तक अंसारी परिवार से मिलने नहीं पहुंचा है। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय के कत्ल के मामले में मुख्तार को सजा हो चुकी है।

आपको बता दें कि मऊ से चार बार के विधायक मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हो गई थी। मृत्यु से पहले मुख्तार बांदा जेल में बेहोश हो गए थे। इसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया था। नौ डॉक्टरों की टीम भी उसके इलाज में जुटी थी, मगर मुख्तार को बचाया नहीं जा सका।

--Advertisement--