img

ये तस्वीरें देखिए। लबालब पानी से भरी सड़कों पर किस तरह से वाहन रेंग रहे। यहां कितनी मुश्किलें हो रही है, यह आप खुद ही समझ गए होंगे। यूं तो ऐसी तस्वीरें यूपी के लगभग सभी जिलों से आ रही हैं, मगर इन तस्वीरों में खास बात यह है कि यह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी हैं और इन्हें सपा चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है।

अखिलेश लिखते हैं, बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया। काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया। वैसे ये तस्वीरें अपने आप में सब कुछ बयां करने के लिए काफी हैं। क्या पैदल या गाड़ी वाले सब परेशान हैं? मॉनसून की शुरुआती बारिश ने ही जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। घुटने घुटने तक पानी में पूरा शहर सफर कर रहा है। ऊपर से भीड़भाड़ वाली सड़क पर कोई ट्रैफिक पुलिस मौजूद नहीं है। एक आम आदमी खुद ही हाथ देकर रोककर ट्रैफिक को मैनेज कर रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बारिश के बाद कई इलाकों में हुए जलजमाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा। अखिलेश यादव ने कहा कि बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया। काशी को क्योटो बनाने चले थे, लेकिन वेनिस बना दिया। झमाझम बारिश के बाद नगर निगम की पोल खुल गई है। शहर में हुई बारिश के बाद अंधरापुल, गोदौलिया, रविंद्रपुरी, लहरतारा, बड़ी गैबी, महावीर मंदिर समेत तमाम इलाकों में पानी जमा रहा। इससे आवागमन में परेशानी हुई। 

--Advertisement--