img

नई दिल्ली॥ भारतीय टीम में कई सारे ऐसे धाकड़ बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए सबसे तूफानी शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में आज हम उन भारतीय बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।

1. कपिल देव- टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव ने टेस्ट में श्रीलंका के विरूद्ध मात्र 74 गेंदों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।

2. मोहम्मद अजहरुद्दीन- टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन ने टेस्ट में साउथ अफ्रीका के विरूद्ध मात्र 74 गेंदों पर शतक लगाया है।

3. वीरेंद्र सहवाग- टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टेस्ट में काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के विरूद्ध मात्र 78 गेंदों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।

इन 3 बल्लेबाजों के अलावा इस लिस्ट में शिखर धवन और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज भी शामिल है। हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के विरूद्ध टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए मात्र 86 गेंदों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग का नाम 4 बार आता है।

पढ़िए-मैच के बाद कोहली ने कहा- मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं हूँ कि दर्शकों के मनोरंजन के लिए…

--Advertisement--