img

देहरादून ।। राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में वायरस प्रभावित के पाए जाने एवं जमात में आए कई लोगों के देश के कई राज्यों में जमात के लिए जाने के बाद संभावित प्रदेशों की सरकार अलर्ट हो गई है। त्रिवेन्द्र सरकार की ओर से भी सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं ।

1 जनवरी 2020 से अब तक जमात में यहां से अन्य प्रदेशों में गए तथा प्रदेश से यहां आए जमातियों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। खबर के अनुसार, 13 मार्च को निजामुद्दीन के समीप मरकज में मौजूद रहे 11 जमाती नैनीताल आकर यहां से वापस भी जा चुके हैं। इन जमातियों के सम्पर्क में आए 8 लोगों की लिस्ट से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।

देर रात्रि मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने यहां मल्लीताल पोस्ट ऑफिस के समीप ऐसी ही एक परिवार के लगभग 8 से ज्यादा सदस्यों को बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षण के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाना है। हालांकि पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, लेकिन रात्रि में ही सम्बंधित 7 और परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन किए जाने की योजना है। इसके बाद इनके सम्पर्क में आए लोगों की पड़ताल की जाएगी।

पढ़िए-दिल्ली मरकज मामले में बोले केजरीवाल के विधायक, कहा- 23 मार्च को रात 12 बजे मैंने पुलिस को बता दिया था कि…

--Advertisement--