
Araria mein daroga ki maut: बदमाशों के क्षेत्र बिहार स्थित अररिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुंडों को पकड़ने गए पुलिस दल पर हमला हुआ और इस दौरान फुलकाहा थाना में तैनात एएसआई (ASI) राजीव रंजन की मौत हो गई। पुलिस टीम अपराधियों को अरेस्ट करने गई थी, मगर स्थानीय असामाजिक तत्वों ने न केवल आरोपी को छुड़ा लिया बल्कि पुलिस पर भी हमला कर दिया।
ऐसे घटी ये घटना
मिली खबर के अनुसार, फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में पुलिस टीम अपराधी अनमोल यादव को अरेस्ट करने पहुंची थी। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ भी लिया था, मगर स्थानीय ग्रामीणों ने एकजुट होकर पुलिस पर धावा बोल दिया और आरोपी को जबरन छुड़ा लिया। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में एएसआई राजीव रंजन अचेत होकर गिर पड़े।
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
एसपी ने दिया ये बयान
वारदात की जानकारी मिलने के बाद अररिया एसपी अंजनी कुमार ने अस्पताल पहुंचकर मामले का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अपराधी को छुड़ाने के दौरान हुई धक्का-मुक्की में ASI राजीव रंजन बेहोश हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए भेजा गया, मगर उनकी मौत हो गई। इस घटना के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस निरंतर इलाके में छापेमारी कर रही है।