img

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी संगठन में मोदी और शाह के वर्चस्व के खिलाफ बगावत के आसार प्रबल हैं। उम्मीदवारों के चयन में नितिन गडकरी जैसे लोकप्रिय नेताओं को हासिये पर रखना बगावत की अहम वजह बनने वाली है। उधर बीजेपी में सुलग रही असंतोष की आग को शिवसेना (UBT) जैसे दल हवा देने लगे हैं। शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी से बीजेपी छोड़कर महाविकास अघाड़ी में के साथ आने का आह्वान किया है।  

बीजेपी में उपेक्षा का दंश झेल रहे वरिष्ठ और जनाधार वाले नेताओं में नितिन गडकरी का नाम सबसे ऊपर है। वक़्त के तक़ाजे को देखते हुए शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। महाराष्ट्र के तुलजापुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी से बीजेपी छोड़कर महाविकास अघाड़ी में आने का आह्वान किया है।

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर सख्त प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी की पहली सूची में कृपाशंकर सिंह जैसे लोगों का नाम तो है, लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी को खड़ा करने वाले और  हमेशा युति के लिए काम करने आंवले गडकरी का नाम तक नहीं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि नितिन गडकरी बीजेपी छोड़कर हमारे साथ आएं और देखें कि महाविकास आघाड़ी उन्हें कैसे चुनकर लाती है। उद्धव के इस ब्यान के बाद मुम्बई से लेकर दिल्ली तक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

उद्धव ठाकरे यहीं नहीं रुके, उन्होंने शिवाजी का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर बड़ा प्रहार किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र कभी भी दिल्ली के सामने झुका नहीं है। शिवाजी जब आगरा में औरंगजेब के सामने नहीं झुके, तो हम तुम्हारे सामने क्या झुकेंगे। दरअसल, महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी सरकार के गिरने के बाद मराठा समुदाय में बीजेपी के खिलाफ व्यापक आक्रोश है, जो शिवसेना (UBT) के लिए लोकसभा चुनाव में वरदान साबित हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा आदि नेता विपक्ष के सफाये और बीजेपी को ऐतिहासिक बहुमत मिलने के दावे कर रहे हैं। इन नेताओं के संबोधन और व्यवहार में अहंकार की पराकाष्ठा है। इन नेताओं द्वारा विपक्ष ही नहीं बीजेपी के ही वरिष्ठ और जनाधार वाले नेताओं की भी उपेक्षा और अवहेलना की जा रही है। ऐसे में पार्टी में अपमानित महसूस कर रहे कई बड़े नेता जल्द ही निर्णायक कदम उठा सकते हैं।

--Advertisement--