Parliament की कार्यवाही में गतिरोध से अब तक इतने करोड़ रुपये का नुकसान हुआ

img

संसद (Parliament) का मॉनसून सत्र जारी है जिसमें विपक्ष लगातार हावी है. विपक्ष जासूसी मामले और किसानों के मुद्दे पर रोज हंगामा कर रहा है. सरकारी सूत्रों के अनुसार अबतक संसद की कार्यवाही बहुत कम चली है जिसकी वजह से 133 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पेगासस जासूसी मामला और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनो से संसद में गतिरोध चल रहा है!

Parliament

इस बीच सरकारी सूत्रों ने कहा है कि अब तक संसद (Parliament) की कार्यवाही, कुल निर्धारित 107 घंटे में से सिर्फ 18 घंटे ही चल पाई तथा इस व्यवधान से करदाताओं के 133 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

सूत्रों ने बताया कि 19 जुलाई से आरंभ हुए संसद (Parliament) के मानसून सत्र में अब तक करीब 89 घंटे हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं. मौजूदा सत्र 13 अगस्त तक चलना है. आधिकारिक सूत्रों की ओर से साझा किए गए विवरण के अनुसार, राज्यसभा की कार्यवाही तय समय का सिर्फ करीब 21 प्रतिशत ही चल सकी तो लोकसभा की कार्यवाही तय समय का 13 प्रतिशत ही चल पाई.

विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर पहले चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद (Parliament) में गतिरोध खत्म होगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस मांग को खारिज करते हुए शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है.

यहां चर्चा कर दें कि सरकारी सूत्रों के हवाले से यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पहले संसद (Parliament) के बाधित होने पर प्रधानमंत्री मोदी अपनी नाराजगी जता चुके हैं.

बीते दिनों पीएम मोदी ने भाजपा संसदीय दल के नेताओं के साथ बैठक की थी. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे थे. उन्होंने कहा था कि कोरोना पर जब बैठक बुलाई गई तो कांग्रेस ने इसका बहिष्कार किया और दूसरे दलों को भी इसमें आने से रोका. कांग्रेस संसद (Parliament) नहीं चलने देना चाहती है.

नहीं रहीं 105 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर Athlete Mann Kaur, ‘Miracle of Chandigarh’ के नाम से थीं मशहूर

Related News