img

आपने ये कहावत तो सुनी होगी कि भगवान जब भी देता है तो छप्पड़ फाड़ के देता है और लेता है तो सब कुछ बटोर लेता है। (Lottery) कुछ ऐसा ही हुआ है एक अमेरिकी शख्स के साथ। इस शख्स के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जब उसने उस मैसेज को देखा तो उसके होश उड़ गए। दरअसल, ये बैंक से आया था। इस मैसेज के मुताबिक उसके अकाउंट में 3400 अरब रुपये क्रेडिट हुए है। इस ट्रांजेक्शन के साथ ही वह रातों रात दुनिया का 25वां सबसे अमीर इंसना बन गया। हालांकि कुछ ही घंटों बाद वह फिर से वहीं आ गया जहां मैसेज आने से पहले वह था। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

परिवार हुआ हैरान (Lottery)

एक रिपोर्ट के मुताबिक जून 2021 को अमेरिका के लूसियाना के रहने वाले डैरेन जेम्स के मोबाइल पर एक मैसेज आया। उस मैसेज में बताया गया था कि उसके खाते में 3400 अरब रुपये जमा किये गए हैं। मैसेज पढ़कर पहले उसे यकीन ही नहीं हुआ। उसने 2-3 बार मैसेज पढ़ा और फिर अपने परिवार को इसकी जानकारी दी। यह सुनकर परिवार वाले भी दंग हो गए। इतने ज्यादा रुपये खाते में आने के बाद वह सोचने लगे कि इतने पैसे के बारे में जानकर अफसर उनके घर जांच के लिए पहुंच जायेंगे और वह कही गलत फंस गए तो। ऐसे में उन्होंने फौरन संबंधित बैंक को कॉल कर इसकी जानकारी दी।(Lottery)

बैंक ने 3 दिन खाता रखा फ्रिज

रिपोर्ट क़े मुताबिक डैरेन का परिवार नहीं चाहता था कि वह किसी को सूचना दे, लेकिन डेरेन ने कहा मैं खुद लुसियाना डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी में पहले लॉ एनफोर्समेंट ऑफिसर के पद पर तैनात था और अब रियल एस्टेट एजेंट हूं तो इस बात की जानकारी थी कि इतने पैसे गलती से ही बैंक में आ सकते हैं इसलिए घरवालों को इग्नोर करके वह बैंक चले गए और सारी जानकारी दी। शिकायत मिलने के बाद बैंक ने उनका खाता फ्रिज कर दिया। ये रूपये तीन दिन तक उसके खाते में पड़े रहे। तीन दिन बाद जब बैंक खुला तो पैसे भी वापस हो चुके थे। बैंक ने बताया कि ये मैसेज आपके पास गलती से आया था और पैसे किसी और के थे, जिसके पैसे थे उसे लौटा दिए गए हैं।(Lottery)

पहले कभी नहीं देखे थे इतने रुपये

डेरेन बताते हैं कि कुछ पल के लिए तो मेरी और परिवार की खुशी का ठिकाना ही नहीं था। उन्होंने कहा कि हम सब दुनिया के सबसे बड़े अमीरों में 25वें नंबर पर थे। आज तक मैने इतने पैसे एक साथ कभी नहीं देखे थे लेकिन आने वाली मुसीबत से बचने के लिए मैंने इन्हें लौटाने ही बेहतर समझा।(Lottery)

Flood In Bangalore: अरबपतियों पर भी पड़ी प्रकृति की मार, पानी में तैरती दिखीं कारें, घर भी डूबे

Woman Constable के प्यार में पुरुष सिपाही ने थाने में किया बवाल, दरोगा की पिस्टल से चलाई गोली, 5 सस्पेंड

--Advertisement--