2022 में प्रत्येक राशि (zodiac sign) के लिए भाग्यशाली रत्न (Gemstone)

img

रत्न (Gemstone) का संबंध प्राचीन समय से ही व्यक्ति और व्यक्ति के सुखद भविष्य से जुड़ा हुआ माना जाता रहा हैं।ज्योतिष शास्त्र कहता है कि रत्न (Gemstone) के माध्यम से ग्रहों के द्वारा जातक को होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सकता हैं साथ ही साथ जिस जातक का जो ग्रह कमजोर है उसे भी ठीक किया जा सकता है व मजबूत किया जा सकता हैं।हमेशा से ही यह माना गया है कि यह एक प्रकार का पत्थर है जिसे ज्योतिष शास्त्र मे रत्न(Gemstone) कहते हैं यह व्यक्ति के सोये हुए भाग्य को उदय व मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होता हैं।

तो चलिए जानते हैं कि आपके जन्म के लग्न राशि के हिसाब से कौन सा रत्न (Gemstone) आपके जीवन को सफल बनाने में भाग्यशाली बनाने में मददगार साबित हो सकता हैं।

रत्न

OMG : जानिए इस प्राचीन Temple का इतिहास, जिसे एक पहाड़ को काटकर बनाया गया था

मेष राशि(Aries) वाले जातको के लिए भाग्यशाली रत्न (21 मार्च – 19 अप्रैल) ज्योतिष शास्त्रानुसार माना जाता है कि मेष राशि के जातक में पंचमेश सूर्य ,भाग्येश गुरु और लग्नेश मंगल होता है।इसलिए मेष राशि के जातक रत्न में मूंगा(ruby), पुखराज और माणिक्य धारण करने को बताया जाता हैं। चूँकि इस राशि के लग्न में भाग्येश गुरु का होता है इसलिए यदि आप  तीनों  रत्न धारण नहीं कर सकते हैं तो आप केवल पुखराज धारण कर सकते हैं। मूंगा नामक रत्न इस  राशि के जातक को बल, ऊर्जा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाना का काम करता है।

वृषभ राशि (Taurus) वाले जातक के लिए भाग्यशाली रत्न (20 अप्रैल – 20 मई) -ज्योतिष शास्त्र मे यह बताया गया है कि वृषभ राशि के जातको का शनि भाग्य से स्वामी ग्रह होते हैं।Astrology के हिसाब से शनि को कर्म का कारक ग्रह माना गया है। इसलिए यदि  वृषभ राशि के जातक शनि ग्रह का रत्न जिसे नीलम कहते हैं वह धारण करते हैं तो उनके भाग्योदय हो जाता है शनि देव की उन पर बहुत कृपा बनी रहती है। इस राशि का लग्नेश शुक्र होता है इसलिए इस राशि के जातक को हीरा भी पहनने का सुझाव दिया जाता है।

मिथुन राशि (Gemini) वाले जातक के लिए भाग्यशाली रत्न  (21 मई – 21 जून) -मिथुन राशि वाले जातको को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को मजबूत बनाने के लिए (Gemstone) में पन्ना (Emerald), शुक्र ग्रह के लिए रत्न में हीरा को धारण करने के लिए बोला गया हैं। इसके साथ-साथ शनि ग्रह के लिए रत्न में नीलम को भी धारण किया जा सकता है बशर्ते

  • आपकी कुंडली में शनि ग्रह का संबंध शुक्र ग्रह अथवा बुध ग्रह से मिल रहा हो तो इस अवस्था में नीलम को धारण किया जा सकता है।
  • यदि आपकी कुंडली में शनि नवम भाव में स्थित है तो ऐसी परिस्थिती में भी नीलम पहनने का सुझाव दिया जाता हैं।

Bhumi Pujan Muhurta : भूमि पूजन मुहूर्त (वर्ष 2022)

कर्क राशि (Cancer)वाले जातक के लिए भाग्यशाली रत्न (22 जून – 22 जुलाई) -कर्क राशि वाले जातको का भाग्य का स्वामी गुरु ग्रह को माना जाता हैं। इसलिए कर्क राशि वालों को अपना भाग्योदय करने के लिए गुरु ग्रह का रत्न पुखराज(Topaz) धारण करना चाहिए। इसके साथ ही साथ चंद्रमा ग्रह का रत्न मोती और मंगल ग्रह का रत्न मूंगा को भी धारण किया जा सकता हैं। ऐसा करने से आपका जीवन में सुख और शांति बनी रहती हैं। मोती (रत्न) का गुण है कि वह मन को संयमित करती है और सेहत को संतुलित रखती हैं।

सिंह राशि( leo) वाले जातक के लिए भाग्यशाली रत्न (23 जुलाई – 21 अगस्त) -Astrology के अनुसार सिंह राशि वालों का स्वामी ग्रह मंगल होता है इसलिए इस राशि के जातक को रत्न (Gemstone) में मूंगा(ruby) पहनने का सुझाव दिया जाता हैं। ज्योतिष शास्त्र मे  बताया गया है कि मूंगा को धारण कर ने से जातक के जीवन में सकारात्मक रूप से परिवर्तन आते हैं। मूंगा रत्न के अलावा इस राशि के लोग पुखराज और माणिक्य भी धारण कर सकते हैं।

कन्या राशि (Virgo) वाले जातक के लिए भाग्यशाली रत्न (23 अगस्त – 22 सितंबर) -कन्या लग्न के जातक के भाग्य स्थान का स्वामी शुक्र ग्रह होता हैं। इसलिए इस लग्न के राशि जातक को हीरा (Diamond)व ओपल धारण करने के लिए बताया जाता हैं। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि कन्या लग्न के लोगों के लिए हीरा भाग्योदय का कारक होता हैं। इसके साथ-साथ इस राशि के लोग को मूंगा धारण करने का भी सुझाव दिया जाता हैं।

तुला राशि (Libra)वाले जातक के लिए भाग्यशाली रत्न (23 सितंबर – 23 अक्टूबर) -Astrology की माने तो तुला राशि के जातको के लिए रत्नों में पन्ना (Emerald)को धारण करना बहुत ही शुभ माना गया है। इसके अलावा तुला राशि के जातको के लिए रत्नों में हीरा, ओपल और नीलम को भी अच्छा माना गया है। तुला लग्न के जातक के लिए हीरा जीवन में सुख समृद्धि लाता है तो वहीं पन्ना तुला राशि के जातक का स्वास्थ्य बनाये रखता हैं।

वृश्चिक राशि (Scorpio)वाले जातक के लिए भाग्यशाली रत्न (24 अक्टूबर – 21 नवंबर) -वृश्चिक लग्न के लोगों के लिए मोती भाग्योदय कारक होता है। वृश्चिक लग्न के लोग चंद्रमा के रत्न (Gemstone) मोती को धारण करते हैं तो इनको भाग्य का भरपूर साथ मिलता है। मोती इनके मन को संयमित करने और क्रोध पर काबू रखने में सहायक होता है।रत्नों में मोती के अलावा मूंगा और पुखराज भी वृश्चिक राशि वाले के लिए फायदेमंद साबित होता हैं।

धनु राशि (Sagittarius)वाले जातक के लिए भाग्यशाली रत्न  (22 नवंबर – 21 दिसंबर) -धनु राशि के जातकों का भाग्य ग्रह गुरू होता हैं इसलिए इस लग्न के जातकों को पुखराज(Topaz) धारण दिया जाता हैं। इस के अतिरिक्त माणिक्य और मूंगा भी पहन ने का सुझाव दिया जाता हैं। ज्योतिष शास्त्र बोलता है कि इस राशि के लोगो के लिये आत्मविश्वास बढ़ाता हैं।

मकर राशि( Capricorn)वाले जातक के लिए भाग्यशाली रत्न  (22 दिसंबर – 19 जनवरी) -मकर लग्न के जातकों के लिए रत्नों में हीरा (Diamond)को बहुत अच्छा माना जाता हैं क्योंकि इस राशि के जातक का ग्रह स्वामी शुक्र होता हैं।

कुंभ राशि (Aquarius)वाले जातक के लिए भाग्यशाली रत्न (20 जनवरी – 18 फरवरी) -कुंभ लग्न के जातको को रत्न(Gemstone) में मुख्य रूप से नीलम (Blue Sapphire),धारण करने को कहा जाता हैं। इस राशि के जातक के लिए पन्ना को भी फलदायक रत्न माना गया हैं।

मीन राशि (Pisces) वाले जातक के लिए भाग्यशाली रत्न (फरवरी 19 – मार्च 20) -मीन राशि वाले लोगों को बृहस्पति स्वामी ग्रह होता हैं इसलिए इन्हें रत्नों में पुखराज (Topaz)पहनने को दिया जाता हैं। astrology कहता है जातक पुखराज के अलावा मूंगा और माणिक्य भी धारण कर सकता हैं।

महज 4 साल में 27 साल की इस लड़की ने बनाई 1 अरब डॉलर की कंपनी, जानिए कैसे

Related News