img

घर की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए लोग दिन रात मेहनत करते हैं फिर भी कई बार उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है। दरअसल, ऐसा कई बार कुंडली में ग्रहों की दशा खराब होने पर भी होता है। ऐसे में रत्न शास्त्र (Lucky Gemstone) में कुछ विशेष रत्नों के बारे में बताया गया है जिन्हें धारण करने से दोष भी खत्म होते हैं और काम में सफलता मिलने लगती है। आइए जानते हैं इन खास रत्नों के बारे में।

जेड स्टोन

रत्न शास्त्र (Lucky Gemstone) में जेड स्टोन को ड्रीम स्टोन भी कहा जाता है। ये कुंडली में लाभकारी स्थिति बनाता है। ज्योतिषी बताते हैं कि इस रत्न को धारण करने वाले व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत हो जाती है। ये रत्न काम में एकाग्रता बढ़ाता है और बुद्धि का भी विकास करता है। जेड स्टोन को पन्ना रत्न का उपरत्न माना जाता है।

रुके हुए काम पूरे कराता है टाइगर रत्न

रत्न शास्त्र (Lucky Gemstone) में बताया गया है कि टाइगर रत्न का भी सबसे जल्दी और सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। इस रत्न को पहनने वाला व्यक्ति जल्द ही सफलता हासिल करने लगता है। इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति की इच्छाशक्ति बढ़ती है और वह मुश्किल समय में भी सही निर्णय ले पाने में सक्षम होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार टाइगर रत्न धारण करने से व्यक्ति के रुके हुए काम पूरे होते हैं और आर्थिक लाभ मिलने लगता है। (Lucky Gemstone)

Astrology: बेहद चमत्कारी हैं दालचीनी के ये टोटके, धन वृद्धि के लिए इस तरह करें इस्तेमाल

Brahmastra : ब्रह्मास्त्र के बाद रणवीर कपूर ने सोशल मीडिया पर फैन्स से की ये अपील

--Advertisement--