Up kiran,Digital Desk : दोस्तों, जुबान से निकला शब्द वापस नहीं आता और अगर बोलने वाला कोई जिम्मेदारी के पद पर बैठा IAS अधिकारी हो, तो बात और बिगड़ जाती है। मध्य प्रदेश में इन दिनों कुछ ऐसा ही माहौल है। 2005 बैच के प्रमोटेड आईएएस अधिकारी और अजाक्स (AJAKS) के नए प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा एक बयान देकर बुरी तरह फंस गए हैं। उनके बयान ने राज्य में सामाजिक और प्रशासनिक हलचल तेज कर दी है।
दरअसल, मामला तब गरमाया जब संतोष वर्मा ने भोपाल की एक जनसभा में आरक्षण और ब्राह्मण समाज को लेकर एक बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कथित तौर पर यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि— “जब तक ब्राह्मण अपनी बेटी मेरे बेटे को दान न कर दे और वह उससे संबंध न बना ले, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।”
वकीलों और समाज में भारी आक्रोश
बुधवार को इस बयान का असर ग्वालियर से लेकर नर्मदापुरम तक देखने को मिला। ग्वालियर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा की अगुवाई में सैकड़ों वकीलों ने एसपी ऑफिस को घेर लिया। उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। वकीलों ने साफ अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर 3 दिन के अंदर IAS वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई, तो पूरा मध्य प्रदेश चक्काजाम देखेगा।
सिर्फ ग्वालियर ही नहीं, इटारसी, रायसेन, बुरहानपुर और पिपरिया जैसे शहरों में भी ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतर आया है। जगह-जगह पुतले जलाए जा रहे हैं और नारेबाजी हो रही है। लोग न सिर्फ माफी की, बल्कि उन्हें बर्खास्त (Dismiss) करने की मांग कर रहे हैं।
सरकार ने लिया सख्त एक्शन: "कारण बताओ नोटिस" जारी
मामले को बढ़ता देख मध्य प्रदेश शासन भी हरकत में आ गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने देर शाम संतोष वर्मा को 'कारण बताओ नोटिस' (Show Cause Notice) थमा दिया। सरकार ने बहुत कड़े शब्दों में पूछा है कि आप एक जिम्मेदार अधिकारी हैं, ऐसे में आपकी इस अमर्यादित टिप्पणी के लिए आप पर अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए?
सरकार ने जवाब देने के लिए उन्हें 7 दिन का वक्त दिया है। अगर वो इन 7 दिनों में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है। अब देखना यह होगा कि समाज का यह गुस्सा कहां जाकर थमता है और क्या प्रशासन इस पर कोई कड़ा कदम उठाता है या नहीं। फिलहाल, एक बयान ने पूरे राज्य का सियासी और सामाजिक पारा चढ़ा दिया है।
_549138641_100x75.jpg)
_2138976664_100x75.jpg)
_1895531526_100x75.jpg)
_718422400_100x75.png)
_1900140400_100x75.jpg)