महराजगंज। डेंगू से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है। यदि डेंगू के लक्षण दिखे तो नजदीक के सरकारी अस्पताल पर जाकर चिकित्सक को दिखाएं तथा आवश्यक जांच कराएं। झोलाछाप के चक्कर में न पड़ें। डेंगू की प्राथमिक जांच के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डेंगू जांच की सुविधा उपलब्ध हैं। (Maharajganj)
वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डाॅ.राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि यदि किसी डेंगू का मरीज है और उसे काटने वाला एडीज प्रजाति का मच्छर किसी अन्य व्यक्ति को काटता है तो वह व्यक्ति भी डेंगू से ग्रसित हो जाता है। ऐसे में बचाव सबसे बेहतर उपाय है। जिले में जहां कहीं भी डेंगू के मरीज मिले हैं उन गांवों में निरोधात्मक कार्यवाही की जाती हैं। मरीज के घर के आस-पास के करीब 50 घरों में डेंगू मच्छर के पनपने वाले लार्वा को नष्ट किया जाता है। छिड़काव और फागिंग भी कराया जाता है। साथ ही मरीज के घर के अन्य सदस्यों और घर के आस-पास के लोगों का ब्लड सेंपल प्राप्त कर जांच कराया जाता है। (Maharajganj)
जांच में सभी रिपोर्ट निगेटिव
जिला मलेरिया अधिकारी त्रिभुवन चौधरी ने बताया कि डेंगू के मरीजों के घर के आसपास के 160 व्यक्तियों का सेंपल लेकर डेंगू की जांच कराई गयी। सभी के रिपोर्ट निगेटिव मिले हैं।(Maharajganj)
डेंगू से बचाव के लिए बरतें सावधानी
जिला मलेरिया अधिकारी त्रिभुवन चौधरी ने बताया डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। कूलर, फ्रीज, गमले, टायर और पशुओं के नाद में जलजमाव न होने दें। इन पात्रों में पानी बदलते रहें। नालियों व जल भराव वाले स्थानों पर जला हुआ मोबिल डाल दें। (Maharajganj)
डेंगू के लक्षण
- तेज बुखार आना।
- शरीर पर चकत्ता निकलना।
- नाक से खून आना।
- कभी कभी बेहोशी आ जाना।
- हाथ-पैर के जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द होना।
मिठौरा क्षेत्र के निवासी अखिलेश ( 27 ) ने बताया कि माह सितंबर में गुजरात घुमने गए थे। वहीं पर हल्का फुल्का बुखार आने लगा तो वह घर चले आए। इलाज के लिए अस्पताल गए। वहां 24 सितम्बर 2022 को जांच हुई तो डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं से इलाज हुआ। अब वह पूरी तरह से ठीक हैं।
उन्होंने कहा कि उनके घर के सभी सदस्यों व आसपास के लोगों की भी जांच की गयी। बचाव के लिए छिड़काव व फागिंग कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया निरीक्षक प्रीती आनंद अपने टीम के साथ आईं। लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया। एंटी लार्वा छिड़काव भी कराया है। लार्वा पनपने वाले पात्र में एंटी लार्वा छिड़काव कर नष्ट कराया। मलेरिया निरीक्षक प्रीती आनंद ने बताया कि जिनके घरों में डेंगू के लार्वा मिले हैं उन्हें नोटिस भी दी जा रही है। (Maharajganj)
जिले में डेंगू की वर्षवार स्थिति
वर्ष — — मरीज
2017—–19
2018—–10
2019—–22
2020—–02
2021—–37
2022—–22
Yoga For Pollution: वायु प्रदूषण से बचाते हैं ये योगासन, आप भी करें, मिलेंगे कई गजब के फायदे
--Advertisement--