महराजगंज। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एन्क्वास) सर्टिफिकेशन की दो सदस्यीय टीम ने उप स्वास्थ्य केन्द्र व हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पिपरा रसूलपुर का शनिवार को मूल्याकंन किया।टीम में शामिल फरदीन उदैन तथा डॉ.गुनाशीला ने चेक लिस्ट के मुताबिक सात बिंदुओं पर सेंटर की सुविधा और व्यवस्था को देखा। जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार भी उक्त सेंटर पर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया।इस हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर व उप स्वास्थ्य केन्द्र को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद पाण्डेय ने गोद लिया है। गोद लेने के बाद से ही उन्होंने इस उपकेन्द्र को एन्क्वास के मानक पर खरा उतारने के प्रयास शुरू कर कर दिया था। सामुदायिक सहयोग से इस केंद्र की सूरत बदली गयी और इसी वजह से इसे पिछले साल कायाकल्प एवार्ड भी मिल चुका है। (Maharajganj)
जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर महराजगंज-फरेन्दा मार्ग पर स्थित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर व उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपरा रसूलपुर की सूरत संवारने में जन प्रतिनिधियों के साथ- साथ प्रशासनिक अधिकारियों का भी सहयोग लिया गया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को देखते हुए इस केन्द्र पर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की पहल की गयी। इस केन्द्र की व्यवस्था सुदृढ़ हो जाने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की करीब 20000 की आबादी लाभान्वित होगी।
वर्तमान में इस सेंटर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर द्वारा ओपीडी शुरू कर दी गयी है। (Maharajganj)
सुरक्षित प्रसव के लिए 24 घंटे सेवा उपलब्ध कराई गयी है और 13 प्रकार की जांच की भी सुविधा उपलब्ध है। भवन का साज सज्जा दुरूस्त कर दिया गया है। साफ- सफाई और कचरा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था कर दी गयी है। पूरा सेंटर सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित है। प्रकाश की भी उत्तम व्यवस्था है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से चहारदीवारी और गेट लगा दिया गया है। मरीजों और तीमारदारों को बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की गयी गयी है। परिसर में औषधीय वाटिका भी स्थापित की गयी है। (Maharajganj)
मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद पाण्डेय ने बताया कि इस केंद्र को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड ( एन्क्वास) सर्टिफिकेशन के मानक पर खरा उतारने की पूरी कोशिश की गयी है। चेक लिस्ट के सभी सात बिन्दुओं पर यह केन्द्र खरा उतरे, इसके लिए जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों का भी सहयोग लिया गया। टीम द्वारा किए गए एक्सटरनल असेसमेंट के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार, क्वालिटी एश्योरेंस के डिवीजनल कंसलटेंट यशवंत मल्ल, सदर सीएचसी के अधीक्षक डॉ.केपी सिंह और जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसलटेट डॉ.एसके ओझा, डीपीएम नीरज सिंह, एचईओ श्रीभागवत सिंह, बृजेश विश्वकर्मा, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, सीएचओ नीतू यादव व उमाशंकर यादव, बीसीपीएम लवली वर्मा,एएनएम रेखा व विनीता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे। इससे पहले ने टीम ने 28 अक्टूबर को पनियरा ब्लाॅक के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर व स्वास्थ्य उपकेन्द्र गिरगिटिया का भी उक्त टीम ने एनक्वास के मानकों को परखा। (Maharajganj)
एक ही परिसर में हैं तीन केंद्र
सदर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने बताया कि पिपरा रसूलपुर का हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, एएनएम सब सेंटर व आंगनबाड़ी केन्द्र अब एक ही परिसर में हो गया है। तीनों भवन एक ही पास हो जाने से जन समुदाय को एक ही स्थान पर विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। (Maharajganj)
Online Crime: SBI समेत इन 18 बैंकों के कस्टमर को निशाना बना रहा है ये वायरस, चुरा रहा बैंकिग डिटेल्स
NIA Claim: आत्मघाती हमलावर था विस्फोट में मारा गया इंजीनियर, मंदिर को थी उड़ने की प्लानिंग
Air Pollution के लिहाज से बेहद संवेदनशील हैं यूपी के 17 शहर, देखें क्या आपका जिला भी है इनमें
--Advertisement--