img

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। खड़गे के मैदान में उतरने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। वे नामांकन के समय खड़गे के प्रस्तावक बने।

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खड़गे का समर्थन किया। खड़गे जब नामांकन के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे तो उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी आदि मौजूद रहे। (Mallikarjun Kharge)

इस अवसर पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के नामांकन दाखिल करने के निर्णय का स्वागत करते हैं। हुड्डा ने बताया कि उन्होंने और भूपिंदर सिंह हुड़ा ने प्रस्तावक के तौर पर खड़गे के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

Porn Video Case में गर्ल्स हॉस्टल के संचालक और वार्डन अरेस्ट, 80 फीसदी लड़कियों ने छोड़ा

Ahmedabad-Mumbai के सफर को आठ घंटे से घटाकर साढ़े पांच घंटे कर देगी वंदे भारत EKSPRES

--Advertisement--