झारखंड।। व्यवसायी कारोबारी रामचंद्र रुंगटा के रामगढ़ स्थित तीन प्लांट पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है। रामगढ़ शहर में उनके दफ्तर के साथ साथ अरगड्ढा में झारखंड इस्पात, बरकाकाना ओपी क्षेत्र में मां छिन्नमस्तिका स्पंज एंड आयरन प्लांट और कुजू ओपी क्षेत्र में आलोक स्टील में छापेमारी हुई है।
आयकर की पटना से आई हुई टीम इस छापेमारी में शामिल है। हालांकि, अभी तक इनकम टैक्स के अफसरों और प्लांट प्रबंधकों की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
गिरिडीह में एक हादसा
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के हाईवे दुधीटांड के नजदीक आज सवेरे सुबह ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग जख्मी हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। अभी तक मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
_614816177_100x75.png)

_183382043_100x75.png)
_1812261395_100x75.png)
_917955030_100x75.png)