उत्तर प्रदेश॥ राज्य में अभी हाथ कंपा देने वाली कड़ाके की ठण्ड और घने कोहरे से निजात मिलने की कोई सम्भावना नहीं दिख रही। मौसम जानकारों ने भी अगले कुछ दिनों में शीतलहर के साथ कड़ाके की सर्दी की चेतावनी दी है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश की भी सम्भावना है।
तेजी से लुढ़के पारे के बीच सोमवार को मुजफ्फरनगर का न्यूनतम तापमान 3.8, मेरठ का 5.1, बरेली का 3.6, लखनऊ का 4, बहराईच का 4.6, वाराणसी का 6.2,प्रयागराज का 7.4, कानपुर का 4.6, आगरा का 7.5 और गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं 22 दिसम्बर को मुजफ्फरनगर का न्यूनतम तापमान 6, मेरठ का 7, बरेली का 8, लखनऊ का 4, बहराइच का 12,वाराणसी का 8,प्रयागराज का 8, कानपुर का 9, आगरा का 9 और गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 10 रहने के आसार है। सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। कुछ जगहों पर दिन में धूप खिलेगी।
--Advertisement--