उत्तराखंड में जारी हुई चेतावनी, अधिकारियों को दिए गए ये आदेश

img

उत्तराखंड ॥ राज्य में वैसे तो मानसून की विदाई हो चुकी है किंतु मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, रविवार एवं सोमवार को राज्य के मैदानी और पर्वतीय इलाकों में सर्वाधिक वर्षा हो सकती है। साथ ही कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।

people in india run

ऐसी आशंका पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने की वजह से जताई जा रही है। मौसम एक्सपर्टों की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

वही मौसम साइंटिस्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण शनिवार को भी पहाड़ से लेकर मैदान तक गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने की आशंका है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय हो गया है। कलेक्टर डॉ आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए अलर्ट रहने के आदेश जारी कर दिए हैं।

आपको बता दें कि पहाड़ से मैं लेकर मैदान तक तूफानी बारिश होने के साथ ही अचानक पारा तेजी से बढ़ेगा और ठंडक दस्तक दे देगी। हालांकि बीते कई दिनों से रात्रि में न्यूनतम पारा 20 डिग्री सेंटीग्रेड से कम है तथा वर्षा से पारे में और गिरावट की संभावना है।

Related News