img

महासमुंद जिला के सराईपाली नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर नौ के पार्षद हेमंत प्रधान ने अपने मोहल्ला वासियों में स्वच्छता को देखते हुए वार्डवासियों को 300 डस्टबिन वितरण किया। जिसके बाद डस्टबिन पाकर मोहल्लेवासियों के चेहरे खिल गए और पार्षद को धन्यवाद करते हुए जमकर तारीफ की। पार्षद द्वारा डस्टबिन वितरण एक सराहनीय कार्य है।

आपको बता दें सराईपाली के वार्ड नंबर 9 में गंदगी न के बराबर है। पार्षद हेमंत प्रधान ने बरसात के मौसम को देखते हुए मोहल्लेवासियों को हर घर में डस्टबिन बांटा।

हेमंत दास सरायपाली नगर पालिका परिषद के पहले ऐसे पार्षद हैं जो स्वच्छता को लेकर हमेशा जागरूक रहते हैं और अक्सर साफ सफाई करवाते रहते हैं। उनके द्वारा अपने वार्ड की हर घर में बांटी गई डस्टबिन अन्य पार्षदों के लिए सीख साबित हुई है। पूरे सरायपाली में डस्टबिन वितरण का चर्चा का विषय बना हुआ है।