मिजोरम ।। पीएम मोदी मिजोरम और मेघालय दौरे पर हैं। शनिवार को सबसे पहले आइजोल पहुंचे। यहां उन्होंने पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया । जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान किया है ।
पीएम मोदी ने कहा हम एक ऐसा प्लान लेकर आये जिसके तहत गरीबों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करायी जाएगी । आपको बता दें यहाँ जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उत्तर-पूर्व राज्यों के लिए बीजेपी के विजन का भी बखान किया।

गरीबों को मुफ्त बिजली
पीएम मोदी ने कहा कि आपको अपने विकास के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि दिल्ली के लोग खुद आपके पास आएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने ऐसी ही एक नीति बनाई है ।
जिसे एक मंत्रालय का रूप दिया गया है। मोदी ने बताया कि हमने मंत्रालय को DONER नाम दिया है यानी पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय।
पीएम मोदी ने यहां तुइरियाल जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करने के बाद कहा कि मिजोरम में ऐसे कई इलाके हैं जहां बिजली की व्यवस्था नहीं है। हमारा मकसद है कि हर घर में बिजली का कनेक्शन हो। उन्होंने वादा किया कि सरकार गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देगी।
यह भी पढ़ें. योगीराज: सचिवालय से चंद कदम दूर हज़रतगंज चौराहे पर बीजेपी के पूर्व विधायक पुत्र को मारी गयी गोली
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में बहुत कोशिशें की गईं और बेहतर काम किया गया।
पीएम मोदी को शिलांग में शिलांग-नांगस्टोइन-रांगजेंग-तुरा रोड का उद्घाटन करना है। यह परियोजना सड़क संपर्क और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इससे पहले पीएम मोदी ने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने 100 करोड़ रुपये का North west Venture Capital फंड बनाया है। जो पूर्वोत्तर के युवाओं के बीच उद्यमशीलता की भावना क्षेत्र के सशक्तिकरण के लिए लाभदायक है।
_1758784955_100x75.png)
_1311514761_100x75.png)
_1143903370_100x75.png)
_442348683_100x75.png)
_1153811700_100x75.png)