
नई दिल्ली ।। अगर आप दिल्ली क्षेत्र में अपना घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) आपके लिए एक नई योजना लेकर आया है। जीडीए की ओर से घर खरीदने वालों के एक लिए 1038 भवनों की योजना लॉन्च की गई है।
इस योजना के तहत आप मधुबन बापूधाम, चंद्रशिला, इंदिरापुरम, वैशाली और कौशांबी में अपना घर खरीद सकते हैं। जीडीए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह सभी घर तैयार हैं और एलॉटमेंट के बाद तुरंत पजेशन दे दिया जाएगा।
पढ़िए- इंतज़ार हुआ खत्म, हिंदुस्तान में इस दिन लांच होगा 5G सिम, सिर्फ 20 रुपए में मिलेगा सब कुछ Free
जीडीए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 1038 भवनों की इस योजना के लिए आप 11 जनवरी यानी आज से आवेदन कर सकते हैं। 10 फरवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन के लिए दुर्बल आय वर्ग के लोगों को 300 रुपए और अन्य आय वर्ग के लोगों को 1100 रुपए की फीस जमा करनी होगी। आप आवेदन फीस भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इस योजना के संबंध में जीडीए की आधिकारिक वेबसाइट gdaghaziabad.com पर पूरी जानकारी ली जा सकती है। इसी वेबसाइट पर आवेदन भी किया जा सकता है।
कहां कितने घर : जीडीए के अनुसार मधुबन बापूधाम योजना में कुल 823 भवन हैं। इसमें 171 एलआईजी चार स्टोरी फ्लैट, 157 टू-बीएचके ए टाइप फ्लैट, 140 टू-बीएचके बी टाइप फ्लैट, 191 थ्री-बीएचके ए टाइप फ्लैट, 100 थ्री- बीएचके बी टाइप फ्लैट 100 शामिल हैं। इनकी अनुमानित कीमत 5.40 लाख रुपए से लेकर 69. 42 लाख रुपए तक है।