MP विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से, अधिसूचना जारी

img

भोपाल। मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का पावस (मानसून) सत्र आगामी 20 जुलाई (सोमवार) से प्रारंभ होकर 24 जुलाई (शुक्रवार) तक आहूत किया जा जाएगा। इस पांच दिवसीय सत्र में कुल पांच बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में शनिवार को राज्यपाल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कर दी गई है।

MP vidhan sabha satra

विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने शनिवार को देर शाम इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की कुल पांच बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

UP की इस पेपर मिल ने चीन को दी मात, 700 रुपए में बनाया स्पेशल कोरोना बेड

उन्होंने बताया कि इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 24 जून तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 9 जुलाई तक प्राप्त की जाएंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यान आकर्षण तथा नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधान सभा सचिवालय में 14 जुलाई से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी। यह 15वीं विधानसभा का सातवां सत्र होगा।

सूर्य ग्रहण कल, रविवार के दिन ग्रहण पड़ने से बढ़ा महत्व, जानिए

हिमाचल में 3 दिन अंधड़ के साथ भारी बारिश की चेतावनी, इन 10 जिलों में हाई अलर्ट

Related News