संसद का मानसून सत्र: आज भी दोनों सदनों में हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कुछ घंटों के लिए स्थगित

img

नई दिल्ली। सोमवार को भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है। कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष पेगासस जासूसी, किसान आंदोलन और मीडिया पर छापेमारी को लेकर सरकार पर हमलावर है। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कुछ घंटों के लिए स्थगित करना पड़ा। मानसून सत्र में हंगामे के चलते अब तक कोई कार्य नहीं हो सका है। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे।

sansad satra

सोमवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नए कृषि कानूनों, पेगासस और मीडिया पर छापेमारी के मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 02 बजे तक के लिए और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष लगातार पेगासस मुद्दे पर चर्चा के मांग कर रहा था। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हो रही थी।

लोकसभा और राज्यसभा से जारी नोटिस के अनुसार सरकार ने इस हफ्ते की कार्यवाही के लिए पांच अध्यादेशों को सूचीबद्ध किया है। इनमें होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश, भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अध्यादेश, दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन) अध्यादेश तथा आवश्यक रक्षा सेवा अध्यादेश शामिल हैं।

इसके अलावा कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने लोकसभा में ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। इसी तरह डीएमके सांसद तिरुचि सिवा ने भी पेगासस मामले को लेकर चर्चा के लिए राज्‍यसभा में कार्यस्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया है।

उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है। लेकिन राज्‍यसभा और लोकसभा हंगामे के कारण अब तक कोई कार्य नहीं हो सका है। संसद में हंगामे के चलते ही गत शुक्रवार को तृणमूल सांसद शांतनु सेन को पूरे सत्र के के लिए निलंबित कर दिया गया था। शांतनु सेन के खिलाफ यह एक्शन राज्यसभा में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से कागजात छीनने पर लिया गया।

Related News