हो गया सबसे भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद बस-ऑटो रिक्शा घुसे कुएं में, बिछ गई लाशें ही लाशें

img

नई दिल्ली॥ महाराष्ट्र राज्य के नासिक में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई जख्मी हो गए। यह दुर्घटना महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस और ऑटो रिक्शा के बीच भयानक टक्कर लगने से हुआ।

बताजा जा रहा है कि बस नासिक जिले से धुले जा रही थी। रास्ते में एक ऑटो रिक्शा सामने से आया, जिसे बचाने के चक्कर बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। तभी दोनों में टक्कर हुई और फिर बस और ऑटो रिक्शा रोड किनारे बने एक कुएं में जा गिरे। इस दुर्घटना में 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 32 लोग जख्मी हुए हैं।

पीएम मोदी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि महाराष्ट्र के नासिक में हुआ हादसा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतकों के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। आशा करता हूं जख्मी हुए लोग जल्दी ठीक हों।

पढ़िए-CAA को लेकर भारत के समर्थन में आया ये ताकतवर देश, कही ये चौंकाने वाली बात

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने दुर्घटना में गई जानों पर शोक जताया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने का भी ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों का फ्री में उपचार किया जाएगा।

Related News