घरेलू गैस सिलेंडर को लेकर आई सबसे अहम खबर, अब से बदल गया ये नियम, जानें

img

कोरोना महामारी के बीच अब रसोई गैस को लेकर एक बड़ा नियम लागू किया गया है। दरअसल, इंडियन ऑयल अपने उपभोक्ताओं के लिए एक तरह की खास सुविधाएं देती है। कम्पनी ने ट्वीट करके अपने लोगों को डीएसी के बारे में जानकारी दी है।

क्या आप जानते हैं कि क्या होता है ये DAC नम्बर और इसके क्या लाभ हैं…जब भी आप अपने घर पर सिलेंडर रिफिल के लिये मंगवाते हैं तो आपको इन अंक की जरूरत पड़ती है। आइए आज हम आपको इस अंक के बारे में विस्तार में बताते हैं-

बता दें इस अंक के जरिए ही आपका गैस घर पर डिलीवर होता है। इस अंक की आवश्यकता सिलेंडर को रिफिल कराने के लिए होती है। इस अंक से आपको कई प्रकार के फायदे मिलते हैं। इस अंक के बिना आपका गैस नहीं मिलता है तो यह एक बहुत ही जरूरी अंक है।

IOC ने किया ट्वीट

इंडियन ऑयल (IOC) ने इस अंक के बारे में लिखा है कि ‘क्या आप जानते हैं जब भी आप इंडेन सिलेंडर के रिफिल के लिए बुक करते हैं तो हमेशा एक यूनिक डीएसी जनरेट होता है? डिलिवरी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए डीएसी डिलिवरी ब्वॉय को ये कोड बताएं। आपकी बेहतर सेवा में हमारी सहायता करें।’ आपको बता दें कि ये कोड ना बताने पर आपको रसोई गैस नहीं मिलेगा।

 

Related News