_1045828832.png)
यूपी का अलीगढ़ शहर इन दिनों एक असामान्य प्रेमकथा के चलते सुर्खियों में है। जहां आमतौर पर सास और दामाद का रिश्ता औपचारिक और पारिवारिक होता है। तो वहीं यहां एक महिला अपनी ही बेटी के मंगेतर के साथ भाग गई और वह भी बेटी की शादी से महज दस दिन पहले। अब दोनों ने 16 अप्रैल को अलीगढ़ के दादों थाने में सरेंडर कर दिया है।
मूल रूप से मडराक थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव की रहने वाली महिला अनीता और उसका होने वाला दामाद राहुल 6 अप्रैल को लापता हो गए थे। बेटी शिवानी की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। मगर परिवार को तब झटका लगा जब पता चला कि मां ही होने वाले दामाद के साथ नौ दो ग्यारह हो गई है।
पुलिस को दिए बयान में अनीता ने बताया कि वो पति की घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी। उसका पति अक्सर शराब के नशे में मारपीट करता था, गाली देता था और उस पर राहुल से अवैध संबंध रखने के आरोप लगाता था। उसने मुझसे कहा था कि अगर इतना ही शौक है तो राहुल के साथ भाग जाओ।
कसगंज से बरेली, फिर बिहार का सफर
अनीता और राहुल ने कासगंज और बरेली होते हुए बिहार के मुज़फ्फरपुर में शरण ली। वहां एक टीवी रिपोर्ट के ज़रिए जब उन्हें पता चला कि उनकी खबर राष्ट्रीय स्तर पर फैल गई है, तो उन्होंने फोन चालू किया और घर लौटने का फैसला लिया। दोनों दिल्ली पहुंचे और वहां से अलीगढ़ की ओर रवाना हुए। आखिरकार 16 अप्रैल को दादों थाने पहुंचकर उन्होंने सरेंडर कर दिया।
--Advertisement--