
उत्तर प्रदेश॥ मथुरा की सांसद हेमामालिनी (Hema Malini) ने मंगलवार दोपहर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक विधायकों सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के संग की।
Hema Malini ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की समस्या का समयबद्ध तरीके से निस्तारण हो, प्रत्येक किसानों को धान खरीद, सिंचाई, फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त हों। विदित रहे कि सांसद हेमामालिनी (Hema Malini) ने अपने सोशल एकाउंट के जरिए किसानों से आंदोलन समाप्त की अपील विगत दिवस वीडियो जारी करके की थी।
मंगलवार की दोपहर सांसद श्रीमती हेमा मालिनी (Hema Malini) ने वीडियोकोफ्रेंसिंग के माध्यम जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसानों की कोई भी परेशानी हो तो उसका तुरंत निस्तारण किया जाए, क्योंकि किसान इस समय विपक्षियों के बहकावे में आकर आंदोलन कर रहे हैं।
खनन स्थानों को चिन्हित कर लगवाएं पिलर : भाजपा विधायक
बैठक में विधायक बल्देव पूरन प्रकाश द्वारा अवैध खनन के मामले को उठाते हुए मांग की गयी कि जिन क्षेत्रों से खनन किया जा रहा है, खनन करने वाले स्थानों को चिन्हित कर पिलर लगवाये जायें, जिससे निर्धारित स्थान से अधिक खनन न हो। उन्होंने टेल तक पानी पहुॅचने, गढ़ढामुक्त करने के लिए की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की।(Hema Malini)
ये रहे उपस्थित
सांसद (Hema Malini) प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा, मथुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पन्नालाल गौतम, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, पीड़ी बलराम कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह, लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत आपूर्ति, आरईएस विभाग से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।