Up kiran,Digital Desk : थाईलैंड के बैंकॉक में सजे मिस यूनिवर्स 2025 के शानदार मंच पर उस वक्त दुनिया हैरान रह गई, जब मिस मेक्सिको फातिमा बॉश को विजेता घोषित किया गया. ये जीत इसलिए भी खास और चौंकाने वाली है, क्योंकि कुछ ही दिन पहले एक विवाद के चलते फातिमा को सरेआम 'बेवकूफ' कहा गया था और उन्हें शो से बाहर निकालने तक की नौबत आ गई थी. इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप का खिताब मिस थाईलैंड के नाम रहा.
वहीं, इस साल भारत की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा. देश का प्रतिनिधित्व कर रहीं राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं और स्विमसूट राउंड के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गईं.
क्या था वो विवाद जिसने मचा दी थी सनसनी?
यह पूरा मामला 4 नवंबर को सैशिंग सेरेमनी के दौरान शुरू हुआ. थाईलैंड के पेजेंट डायरेक्टर, नवात इत्साराग्रिसिल, फातिमा बॉश पर बुरी तरह भड़क गए. उनका आरोप था कि फातिमा थाईलैंड को प्रमोट करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट नहीं कर रही हैं. गुस्से में डायरेक्टर ने सारी हदें पार करते हुए फातिमा को सबके सामने 'डंबहेड' (बेवकूफ) कह दिया.
इस अपमान पर फातिमा चुप नहीं बैठीं. उन्होंने तुरंत डायरेक्टर को जवाब देते हुए कहा कि वह एक महिला का सम्मान करना नहीं जानते. बात इतनी बढ़ गई कि डायरेक्टर ने सिक्योरिटी को बुलाकर फातिमा को बाहर निकालने का आदेश दे दिया. इस बेइज्जती के बाद, फातिमा ने मिस यूनिवर्स 2024 और कई अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर शो से वॉकआउट कर दिया. इस घटना ने पूरी प्रतियोगिता में भूचाल ला दिया था.
किसी ने नहीं सोचा था कि इतने बड़े विवाद के बाद फातिमा यह ताज जीत पाएंगी. लेकिन उन्होंने अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास से न सिर्फ जजों का दिल जीता, बल्कि उन लोगों को भी करारा जवाब दिया जिन्होंने उन्हें कम आंकने की गलती की थी.
कौन हैं नई मिस यूनिवर्स फातिमा बॉश?
25 साल की फातिमा बॉश फर्नांडीज, मेक्सिको के टैबास्को राज्य की रहने वाली हैं और वहां से मिस यूनिवर्स मेक्सिको का खिताब जीतने वाली पहली महिला हैं. उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में पढ़ाई की है और एक सफल मॉडल और डिजाइनर के रूप में काम करती हैं. उनके करियर की शुरुआत 2018 में 'फ्लोर डी ओरो' का टाइटल जीतने के साथ हुई थी, और आज उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता जीतकर इतिहास रच दिया है.

_1035252646_100x75.jpg)
_966591976_100x75.jpg)
_744697955_100x75.jpg)
_1500699965_100x75.jpg)