Mumbai cruise drug case: अब ये केंद्रीय जांच टीम करेगी आर्यन मामले की जांच, समीर वानखेड़े को…

img

मुंबई ड्रग केस (Mumbai cruise drug case) यानी बहुचर्चित आर्यन खान ड्रग प्रकरण की जांच अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की मुंबई टीम की जगह अब केंद्रीय टीम करेगी। केंद्रीय टीम का नेतृत्व NCB के ऑफिसर संजय सिंह करेंगे। अभी तक यह जांच NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े कर रहे थे। हालांकि, समीर वानखेड़े समेत उनकी जांच टीम के सभी ऑफिसर अब भी इन मामलों से जुड़े रहेंगे, लेकिन अब वे IPS संजय सिंह के नेतृत्व में काम करेंगे।sameer wankhede- Mumbai cruise drug case

आपको बता दें कि ऑफिसर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में ही पिछले माह 2 अक्तूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज कार्डेलिया पर रेड मार कर एक्टर शाह रुख खान के पुत्र आर्यन खान समेत कुछ अन्य लोगों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया था। इस कार्रवाई के बाद आर्यन खान को 28 दिन जेल की हवा खानी पड़ी थी।

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही राकांपा के प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े पर लगातार आरोप लगाते आ रहे हैं। उन्होंने NCB ऑफिसर वानखेड़े पर आर्यन मामले (Mumbai cruise drug case) में फर्जी स्वतंत्र गवाह खड़े करने और वसूली में शामिल होने के साथ-साथ गलत जाति प्रमाण-पत्र देकर सरकारी नौकरी हासिल करने तक के गंभीर आरोप लगाये हैं।

समीर वानखेड़े पर जांच भी शुरू

समीर वानखेड़े पर कई तरह के गंभीर आरोप लगने के बाद NCB की विजिलेंस टीम ने समीर वानखेड़े की जांच भी शुरू कर दी है। इस जांच टीम का नेतृत्व NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह कर रहे हैं। हालाँकि खुद समीर वानखेड़े ने मुंबई हाई-कोर्ट में रिट दायर कर आर्यन प्रकरण (Mumbai cruise drug case) की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपने की अपील की थी। आज NCB द्वारा आर्यन प्रकरण सहित कुल 5 मामलों की जांच केंद्रीय टीम (सीबीआई) से करवाने की घोषणा हुई है। इस घोषणा के बाद ही वानखेड़े ने स्पष्ट किया है कि मुंबई NCB में उनकी जिम्मेदारियों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। वह NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर बने रहेंगे।

नवाब मलिक के दामाद से जुड़े मामले की भी नहीं करेंगे जांच

सूत्रों की मानें तो, वानखेड़े के नेतृत्व में मुंबई NCB की टीम भी महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान के विरुद्ध मामले की जांच नहीं करेगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से नवाब मलिक ने वानखेड़े को निशाने पर लिया हुआ है। प्रकरण (Mumbai cruise drug case) पर टिप्पणी करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है।

यह अभी शुरुआत है (Mumbai cruise drug case)- नवाब मलिक

वहीँ दूसरी ओर मंत्री नवाब मलिक ने Tweet कर कहा है कि, यह तो अभी शुरुआत है। पूरा सिस्टम साफ करना जरूरी है। अभी काफी कुछ करने की जरूरत है। नवाब मलिक के मुताबिक अभी सिर्फ 5 मामलों की जांच केंद्रीय टीम को ट्रांसफर हुई है। अभी ऐसे कुल 26 मामले हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए। (Mumbai cruise drug case)

आर्यन खान NCB के सामने हाजिर हुए

आर्यन खान शुक्रवार को दक्षिण मुंबई स्थित नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के कार्यालय में हाजिरी लगाने पहुंचे। मुंबई उच्च-न्यायालय की शर्तों के अनुसार उन्हें हर शुक्रवार को दोपहर में 11 बजे से दो बजे के बीच NCB कार्यालय में हाजिरी लगानी है। क्रूज ड्रग मामले में दो अक्तूबर को NCB द्वारा गिरफ्तार किए गए आर्यन खान को पिछले सप्ताह शुक्रवार को ही उच्च-न्यायालय ने सशर्त जमानत दी थी। जमानत के लिए उच्च-न्यायालय द्वारा लगाई गई 14 शर्तों में से एक शर्त साप्ताहिक हाजिरी की भी है। इसके अनुसार ही आर्यन आज दोपहर एनसीबी कार्यालय पहुंचे। (Mumbai cruise drug case)

कोर्ट की शर्तों के साथ मिली है जमानत (Mumbai cruise drug case)

हाई-कोर्ट की अन्य प्रमुख शर्तों के मुताबिक आर्यन पुलिस को बताये बिना मुंबई से बाहर नहीं जा सकेंगे। आर्यन को जिन गतिविधियों में शामिल होने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया, उस तरह की गतिविधियों में दुबारा वह शामिल नहीं होंगे। इस प्रकरण में वह अपने सह-आरोपितों से बातचीत नहीं करेंगे। वह सबूतों के साथ-साथ वह छेड़छाड़ की कोई कोशिश नहीं करेंगे, साथ ही अपने केस के संबंध में मीडिया से भी बातचीत नहीं करेंगे। कोर्ट की इन शर्तों का पालन न करने पर NCB हाई-कोर्ट से उनकी जमानत रद्द करने का अनुरोध कर सकती है। (Mumbai cruise drug case)

नवाब मलिक पर निशाना-बीजेपी एमएलए

वहीँ मुंबई के बीजेपी विधायक राम कदम ने मंत्री नवाब मलिक को घेरते हुए कहा है, कि महाराष्ट्र के मंत्री ने ऑफिसर समीर वानखेड़े के विरुद्ध 24 संवाददाता सम्मेलन करके यह सिद्ध कर दिया है कि वह ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालों के विरुद्ध हैं। बीजेपी नेता राम कदम के अनुसार, ऐसा अक्सर होता है, जब जांच के दौरान किसी अधिकारी पर उंगली उठने पर उस प्रकरण की जांच किसी नये अफसर को दे दी जाती है। (Mumbai cruise drug case)

Related News