img

नवंबर की एक तारीख को पंजाब सरकार और विपक्ष के बीच ओपन डिबेट होने वाली है और इसी बीच आम आदमी पार्टी ने डिबेट का प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसे नया सियासी संग्राम शुरू हो चुका है। डिबेट को लेकर अकाली दल ने अपनी शर्त रखी है तो बीजेपी इसे ड्रामा बता रही है।

सीएम भगवंत मान ने ऐलान कर दिया है कि बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी। मतलब सिर्फ डिबेट एसवाईएल के मुद्दे तक सीमित नहीं रहेगी। पंजाब से जुड़े तमाम मुद्दों पर भी बात होगी।

फिलहाल लुधियाना में होने वाली इस हाई वोल्टेज डिबेट से पहले पंजाब में सियासी पारा हाई है, जो डिबेट के बाद और बढ़ने वाली है। आज तक दिवाली के पहले महंगाई आम जनता का दिवाला निकाल रही है।

टमाटर के बाद अब प्याज की कीमतें आसमान को छू रही हैं। प्याज के दाम ₹70 को पार कर चुके हैं, जिससे रसोई का बजट बिगड़ गया है। पिछले एक हफ्ते के दौरान प्याज की कीमतों में दुगने से भी ज्यादा का उछाल आया है। इस वक्त लोग मौजूद हैं। पंचकूला की सब्जी मंडी में यही प्याज पिछले हफ्ते ₹100 का तीन किलो बिक रहा था, लेकिन अब नौबत आ गई है कि प्याज ₹70 प्रति किलो बिक रहा है।

ऐसे में प्याज की बढ़ती कीमत से लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। इसके बाद सरकार ने निर्णय़ लिया है कि पंजाब की मंडियों में स्टॉल लगाकर 25 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज बेचा जाएगा। मंडियों में प्याज की खुदरा कीमत 70 से 75 रुपये प्रति किलो हैं। बीती सुबह को जालंधर की मकसूदां मंडी से स्टॉल लगाकर आधार कार्ड कॉपी लेकर सस्ते दाम में प्याज बेचा गया।

 

--Advertisement--