राजस्थान के गंगापुर सिटी जनपद में सात दिन पहले एक महिला बोरवेल में गिर गई थी, उसे बचाने के लिए बीते 6 दिनों से अभियान चल रहा है. मामला गांव रामनगर ढोसी का है, जहां महिला खेत में बने कच्चे बोरवेल में गिर गई थी. पिछले 6 दिनों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की बचाव दल महिला को बाहर निकालने की कोशिश कर रही हैं. मगर बार-बार आ रही बाधाओं के कारण बचाव में देरी हो रही है।
गड्ढे में 90 फीट की गहराई पर महिला फंसी हुई है। रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के नजदीक सौ फीट गहरा गड्ढा खोदा है। मगर बोरवेल में पानी आने से टनल बनाने व महिला को रेस्क्यू करने में मुश्किलें आ रही हैं। गड्ढे से बोरवेल चार फीट लंबी ब ढाई फिट चौड़ी सुरंग बनाई जानी है। गड्ढे में भरे पानी को पम्प सेट के जरिए से बाहर निकाला जा रहा है। बीते छय फरवरी की रात 8 बजे के आसपास 25 वर्षिय महिला मोना बैरवा खेत की तरफ गई थी और वहां बने कच्चे गड्ढे में गिर गई।
आपको बता दें कि महिला के देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की मगर उसका पता नहीं चल सका। बुधवार सवेरे कच्चे बोरवेल के पास महिला की चप्पल दिखाई दी, तो घरवालों को उसके बोरवेल में गिरने का अंदेशा हुआ। घरवालों ने प्रशासन को इसकी खबर की।
--Advertisement--