लखनऊ ।। समाजवादी पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शिवपाल यादव को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नरेश उत्तम को समाजवादी पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।
अखिलेश खेमे द्वारा समाजवादी पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद नरेश उत्तम पार्टी के ऑफिस पहुंचे। बताया जा रहा है कि अखिलेश समर्थकों ने पार्टी के दफ्तर पर कब्जा कर लिया है। खबरों के मुताबिक नरेश उत्तम के साथ आए कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर लगे शिवपाल सिंह यादव के नेमप्लेट को भी हटा दिया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में सियासी व पारिवारिक झगड़ा शांत होता नजर नहीं आ रहा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एसपी से पहले निष्कासन और फिर 24 घंटे के भीतर पार्टी में वापसी के अगले ही दिन रविवार को पार्टी के एक विशेष अधिवेशन में उन्हें मुलायम सिंह यादव की जगह एसपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। यह अधिवेशन पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने बुलाया था। उन्हें भी अखिलेश के साथ शुक्रवार को पार्टी से निकाल दिया गया था और फिर शनिवार को निष्कासन तत्काल प्रभावल से रद्द कर दिया गया था।
मुलायम ने हालांकि इस अधिवेशन में शिरकत नहीं की और न ही शिवपाल सिंह यादव इसमें शामिल हुए, बल्कि वरिष्ठ एसपी नेता ने इस अधिवेशन को ‘असंवैधानिक’ बताया और प्रतिनिधियों को इसमें शामिल नहीं होने की चेतावनी दी थी। मुलायम ने एक जनवरी को लिखे पत्र में कहा कि ‘यह पार्टी के संविधान व अनुशासन के विपरीत है और इसका उद्देश्य पार्टी को नुकसान पहुंचाना है।’ पत्र में कहा गया कि ‘जो भी इस अधिवेशन में भाग लेगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।’
फोटोः फाइल।
--Advertisement--