अब सुपरस्टार श्रीदेवी को श्रद्धांजलि को लेकर सियासत गर्म, प्रमुख सचिव ने दी ये सफाई

img

नई दिल्ली।। सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत को लेकर एक ओर जहाँ बॉलीवुड के साथ-साथ पुरे देश में शोक मनाया जा रहा है वहीँ भाजपा शासित मध्यप्रदेश में सियासत शुरू हो गयी है। मध्यप्रदेश विधानसभा में दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाने वाली सूची में ऐन वक्त पर श्रीदेवी एवं अभिनेता शशि कपूर का नाम हटा दिया गया।

www.upkiran.org

हालाँकि इस प्रकरण को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह का कहना है कि, “कल हमने आज के लिए दैनिक कार्यसूची जारी की थी, उसमें श्रीदेवी एवं शशि कपूर का नाम निधन वाले भाग में उल्लेख किया था। हालांकि बाद में कल ही हमने दूसरी दैनिक कार्यसूची की। इसमें हमने संशोधन कर इन दोनों का नाम हटा दिया।”

अमिताभ बच्चन को पहले ही हो गया था श्रीदेवी की मृत्यु का एहसास, पढ़िए खबर

उन्होंने कहा कि श्रीदेवी का नाम इसलिये हटाया, क्योंकि उनका पार्थिव शरीर अब तक दुबई से मुंबई नहीं आया है।विवाद के कारण श्रीदेवी का नाम दिवंगतों की सूची से हटाये जाने की बात पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, “उनकी मौत के संबंध में यह विवाद तब शुरू हुआ  जब उनका नाम सूची से निकाल दिया गया था।” उन्होंने सफाई देते हुए कहा, “उनके नाम को हटाये जाने को किसी और परिप्रेक्ष्य में नहीं देखा जाना चाहिए।”

श्रीदेवी के सिर पर चोट के निशान, इस मौत के रहस्य से जुड़े ये अनसुलझे सवाल

प्रमुख सचिव ने कहा, “ऐसा निर्णय लिया गया है कि सदन श्रीदेवी और शशि कपूर को बाद में एक साथ श्रद्धांजलि देगा। बजट सत्र चल रहा है और यह एक महीने तक चलेगा। इस दौरान हम उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।” उन्होंने कहा, “यह विधानसभा अध्यक्ष का विशेषाधिकार है कि किस-किस के निधन का उल्लेख सदन में करना है। विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने ही इन दोनों दिवंगतों के नाम का सदन में आज उल्लेख न करने के बारे में निर्णय लिया है।”

श्रीदेवी के साथ ही बीते 10 महीने, फ़िल्मी दुनिया की इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा

गौरतलब है कि शनिवार की रात दुबई स्थित ‘जुमेराह एमीरेट्स टावर्स’ के होटल के कमरे में 54 साल की हिंदी और अन्य भाषाओँ के फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो गया था। जिसकी जांच चल रही थी। दुबई लोक अभियोजक कार्यालय ने आज दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत मामले की जांच बंद कर दी और फारेंसिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने से उनकी मौत हुई।

ÓñÂÓÑìÓñ░ÓÑÇÓñªÓÑçÓñÁÓÑÇ ÓñòÓÑÇ Óñ«ÓÑîÓññ ÓñÂÓñ░Óñ¥Óñ¼ Óñ©ÓÑç Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé Óñ¼Óñ▓ÓÑìÓñòÓñ┐ Óñ╣ÓÑüÓñê Óñ╣ÓÑê Óñ╣ÓññÓÑìÓñ»Óñ¥, CCTV Óñ½ÓÑüÓñƒÓÑçÓñ£ Óñ«ÓÑçÓñé…

Related News