उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद राजनीति सरगर्मी और तेज हो गई है। आपको बता दें कि शुक्रवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh Sidhu) ‘मौन व्रत’ पर बैठ गए हैं। वहीँ बताते चले कि धरने पर बैठे सिद्धू ने 12 घंटे से ज्यादा समय से पानी भी नहीं पिया है।

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को फौरन अरेस्ट करने की मांग पर यहां धरने पर बैठे हैं। निघासन में पत्रकार रमन कश्यप के घर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का ‘मौन व्रत’ 12 घंटे से ज्यादा समय से जारी है। सिद्धू ने निघासन में कदम रखने के बाद एक गिलास पानी भी नहीं पिया है। शनिवार की सुबह घर वालों ने उनसे पानी और चाय के लिए इशारों में पूछा तो सिद्धू ने मना कर दिया।
सिद्धू के साथ मौजूद पंजाब सरकार के लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला समेत अन्य लोगों ने भी कुछ भी खाया-पिया नहीं है। दरअसल धरने पर बैठे नवजोत सिंंह सिद्धू मौन धारण किए हुए हैं। वह कुछ भी बोल नहीं रहे हैं। रात के 3:00 बजे तक सीडीओ अनिल कुमार उनके मान-मन्नौवल में लगे रहे। लेकिन वो अपनी मांग पर डटे रहे।
_1665223444_100x75.png)
_326121080_100x75.jpg)
_823271280_100x75.png)
_616156842_100x75.png)
_650762460_100x75.png)