img

ज्योतिष शास्त्र में नजर लगना या फिर नजरदोष (Nazar Dosh) को काफी माना जाता है। नजर दोष को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है। कहा जाता है कि किसी की सोच, स्वभाव और सम्पर्क का अगर हम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो उसे नजर लगना माना जाता है। जिस व्यक्ति को नजर लगती है उसके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा नहीं आज पाती है और व्यक्ति की प्रगति में बाधाएं आने लगती हैं। नजर लगने पर लोग बहुत ज्यादा बीमार भी रहने लगते हैं। बच्चों को बहुत जल्दी नजर लगती है। आइए जानते हैं कि नजर लगने का व्यक्ति पर क्या असर पड़ता है और इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है।

नजर (Nazar Dosh)  लग जाए तो क्या होता है?

ज्योतिषी बताते हैं कि व्यक्ति को नजर लगती है वो बहुत ज्यादा और जल्दी-जल्दी बीमार पड़ने लगता है। मन बिना वजह अशांत रहता है और आसपासमजूद हर चीज बेकार होने लगती हैं। आपसी भी प्रभावित होने लगते हैं। घर को नजर लग जाए तो सदस्यों के बीच आपसी कलह और क्लेश भी होने लगता है। सारा धन बीमारियों पर ही खर्च होने लगता है। नजर लगने पर रोजगार में भी उतार-चढ़ाव आने लगता है। कारोबार भी प्रभावित होने लगता है। नजर लगने से परिवार के लोगों के बीच प्यार भी खत्म हो जाता है।(Nazar Dosh)

ऐसे उतारें नजर

ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि अगर बच्चे को बुरी नजर (Nazar Dosh) लगी है तो एक लाल सूखी मिर्च लेकर बच्चे के सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर आग में डाल दें और जब तक मिर्च पूरी तरह से जल न जाए तब तक पीछे मुड़कर न देखें। घर को नजरदोष से बचाने के लिए घर में कूड़ा-कबाड़ ना इकट्ठा होने दें। पूजा घर में रोजाना शाम को दीपक जरूर जलाएं। सप्ताह में एक बार घर में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित करें। नौकरी में बार-बार प्रॉब्लम आ रही है तो बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में लोहे का छल्ला धारण करें।(Nazar Dosh)

Social Media: पूर्व सैनिक ने किया भाजपा विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, हुआ गिरफ्तार

BJP के गढ़ में सेंध मारी करने की कोश्शि में जुटी आप, दे रही ऐसे लुभावने वादे

--Advertisement--