दिल्ली में लागू हुई नई पाबंदियां, बाहर निकलने से पहले जान लें नहीं तो होगी परेशानी

img

दिल्ली में वायु प्रदूषण निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। जिसकों लेकर वहां की सरकार काफी ज्यादा चिंता में है। ऐसे में राजधानी के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बड़ा ऐलान किया है कि 27 नवंबर से ई और CNG वाहनों को एंट्री मिलेगी, जो कि जरूरी सेवाओं में लगे हुए हैं। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की एंट्री पर तीन दिसंबर तक प्रतिबंध जारी रहेगा।

Air Pollution

तो वहीं दिल्‍ली कैबिनेट ने पॉल्यूश में सुधार को देखते हुए अब 29 नवंबर से फिर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। इसके अलावा पर्यावरण मंत्री ने कहा कि जिन स्थानों से दिल्ली सरकार के अधिकतम कर्मचारी आते हैं वहां के लिए बस चलाई जाएंगी।

मंत्री ने आगे बताया- केजरीवाल सरकार अपने कर्मचारियों के लिए दिल्ली सचिवालय से आईटीओ और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशनों के लिए शटल बस सेवा भी शुरू करेगी। जबकि पिछले तीन दिनों में वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। दिल्ली का एक्यूआई दिवाली से पहले के दिनों जैसा ही है।

आपको बता दें कि वैसे हवा प्रदूषण की परेशानी से निपटने के लिए शीर्ष न्यायालय ने दिल्ली-एनसीआर में 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहन और 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों को पहले ही प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा वैद्य पीयूसी को भी अब अनिवार्य है। अब बगैर वैद्य पीयूसी (प्रदूषण प्रमाणपत्र) के वाहन चलाते पकड़े जाने पर दस हजार रुपए का शुल्क लग सकता है।

Related News