img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

न्यूज डेस्क ।। सोलर कंपनी ने सोलर से चलने वाला एयर कंडीशन (AC) बनाया है। ये AC Electricity के बिना ही चलता है। यानी इसे यूज करने पर किसी तरह का बिजली बिल नहीं आएगा। कंपनी ने 1 टन और 1.5 टन कैपेसिटी वाले 2 अलग-अलग AC निकाले हैं। यानी कमरे के साइज और जरूरत को देखते हुए इन AC का यूज किया जा सकता है।

इंडिया में बिजली से चलने वाले AC की बड़ी रेंज मौजूद है। इनमें 2 स्टार से लेकर 5 स्टार रेटिंग वाले AC शामिल हैं। 2 स्टार का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो वहीं 5 स्टार का कम। यदि AC 2 स्टार है तब वो सिर्फ एक रात में 8 से 10 यूनिट की खपत करता है। यानी महीने में 250 से 300 यूनिट एक्स्ट्रा हो सकती हैं। दूसरी तरफ, 5 स्टार AC से ये यूनिट 200 के अंदर ही रहती हैं।

पढ़िए- खुल गया रहस्य ऐसा होता है भूत, अकेले न देखिए ये वीडियो

पढ़िए- Video- इस Bollywood अभिनेत्री का तौलिया डांस सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

दिल्ली में 1 यूनिट की कीमत करीब 8 रुपए है। ऐसे में यदि मंथली यूनिट 100 से ज्यादा होती हैं तब उसका चार्ज भी बढ़ जाता है। जैसे, यहां 378 यूनिट पर 2770 रुपए का बिजली बिल आया। यानी एक यूनिट का औसत खर्च 8.33 रुपए है। ऐसे में यदि AC से 300 यूनिट की खपत होती है तब कम से कम 2,500 रुपए का एक्स्ट्रा बिल आएगा।

Belifal के 1 टन वाले सोलर AC की कीमत 1.99 लाख रुपए है। वहीं, 1.5 टन वाले सोलर AC की प्राइस 2.49 लाख रुपए है। ये AC पूरी तरह सोलर सिस्टम पर काम करते हैं। यानी इसकी इंडोर और आउटडोर यूनिट DC पर काम करती हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©ÓÑìÓñƒÓÑéÓñíÓÑçÓñéÓñƒ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© Óñ©ÓñÁÓñ¥Óñ▓ Óñ¬Óñ░ Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓÑïÓñ½ÓÑçÓñ©Óñ░ ÓñòÓÑï ÓñíÓñ┐ÓñòÓÑìÓñÂÓñ¿Óñ░ÓÑÇ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé Óñ«Óñ┐Óñ▓Óñ¥ Óñ£ÓñÁÓñ¥Óñ¼, ÓñëÓñ¿ÓÑìÓñ╣ÓÑïÓñéÓñ¿ÓÑç ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ«ÓÑêÓñé ÓññÓÑüÓñ«ÓÑìÓñ╣ÓÑçÓñé ÓñòÓñ¥Óñ▓ÓÑçÓñ£ Óñ©ÓÑç…

 

--Advertisement--