कोयंबटूर। कोयंबटूर में एक मंदिर के सामने एक कार में हुए भीषण बम विस्फोट में मारा गया 29 वर्षीय इंजीनियर ग्रैजुएट आत्मघाती हमलावर था। ये दावा केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA Claim) ने किया है। एजेंसी का मानना है कि बम संभालने में अनुभवहीनता की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि एनआईए अभी इस मामले की जांच कर रही हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने विस्फोट को लेकर पुलिस को बताया कि दीवाली की पूर्व संध्या पर सुबह करीब 4 बजे कोट्टैमेडु में संगमेश्वर मंदिर के सामने कार रुकी। इस दौरान आग की लपटों में घिरी गाड़ी से एक युवक निकला जो कुछ फुट दूर जमीन पर जा गिरा। प्रत्यक्ष्य दर्शी ने बताया कि उसका पूरा शरीर जल चुका था। जांचकर्ताओं का कहना है कि अगर कार में लगे दो एलपीजी सिलेंडरों में से एक की वजह से भी विस्फोट हुआ होता तो मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे स्थित घर भी प्रभावित हो सकते थे। (NIA Claim)
एनआईए (NIA Claim) के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि, आईएस की कट्टरपंथी विचारधारा ने मुबीन को कट्टरपंथी बना दिया था, लेकिन उसे आतंकवाद का ठीक ढंग से प्रशिक्षण नहीं मिला था। उसने विस्फोटकों को संभालने के बारे में जानकारी इंटरनेट से इकट्ठा की थी जो नाकाफी थी। इस मामले में अब तक छह लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। पकड़े गए ये सभी आईएस से प्रभावित थे। इन सभी से हुई पूछताछ के आधार पर जांच एजेंसी दावा कर रही है कि मुबीन ने सोचा कि उसका आत्मघाती बम विस्फोट 50 से 100 मीटर के दायरे में मंदिर और उसके आसपास के भवनों को नुकसान पहुंचाएगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।(NIA Claim)
बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम मुबीन और उसके दो कथित सहयोगियों (मोहम्मद अज़रूद्दीन और के अफसर खान) ने दो एलपीजी सिलेंडरों के साथ कार में पोटेशियम नाइट्रेट, एल्यूमीनियम पाउडर, सल्फर, चारकोल, कील और बॉल बेयरिंग से भरे स्टील के तीन ड्रम रखे। एक अधिकारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों ने इस कृत्य को कैद कर लिया। अन्य कैमरों की फुटेज में विस्फोट से पहले मुबीन और उसके कथित सहयोगियों की गतिविधियों को कथित तौर पर दिखाया गया है। (NIA Claim)
अधिकारी के मुताबिक इन तीनों ने बिग बाजार स्ट्रीट पर स्थित कोनियाम्मन मंदिर और पुलियाकुलम मुंडी विनयगर मंदिर की रेकी भी की थी। अधिकारी का कहना है कि मुबीन और गिरफ्तार किए गए दोनों शख्स ने गांधी पार्क में एक एलपीजी बुकिंग केंद्र का भी दौरा किया। वहां से इन्होंने दो सिलेंडर भी ख़रीदे थे। बुकिंग केंद्र ने उनकी खरीद के खिलाफ चालान जारी किया।(NIA Claim)
Air Pollution के लिहाज से बेहद संवेदनशील हैं यूपी के 17 शहर, देखें क्या आपका जिला भी है इनमें
Road Accident: बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 महिलाओं समेत 5 की मौत
--Advertisement--