img

नई दिल्ली। केंद्रीय एजेंसियों द्वारा देश भर में पीएफआई के कार्यालयों में की जा रही छापेमारी (NIA Raid) पर कड़ा विरोध जताते हुए संगठन ने केरल में आज सुबह से शाम तक की हड़ताल का आह्वान किया है। इस दौरान भारी बवाल होने की भी खबर आ रही है। प्रदर्शनकारियों ने केरल से लेकर तमिलनाडु तक जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान तमिलनाडु में बीजेपी दफ्तर को भी निशाना बनाया गया। कोच्चि में सरकारी बसों में तोड़फोड़ की गई है। तिरुवनंतपुरम से भी तोड़फोड़ की खबर आ रही है।

बता दें कि PFI के कार्यकर्ता एनआईए की अगुवाई में कई एजेंसियों द्वारा अपने कार्यालयों, नेताओं के घरों और अन्य परिसरों में की जा रही छापेमारी के विरोध में केरल में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीएफआई पर देश में आतंकवादी गतिविधियों का कथित रूप से वित्तपोषण करने को लेकर एजेंसियों द्वारा छापेमारी (NIA Raid)  की गई थी।

एक PFI सदस्य का कहना है कि राज्य समिति ने पाया कि संगठन के नेताओं की गिरफ्तारी ‘राज्य प्रायोजित आतंकवाद’ का हिस्सा थी। पीएफआई के राज्य महासचिव ए अब्दुल सथार के मुताबिक , ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कंट्रोल वाली फासीवादी सरकार की तरफ से केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके असहमति की आवाज को दबाने की कोशिश के खिलाफ राज्य में 23 सितंबर यानी आज हड़ताल का आह्वान किया गया है।’ उन्होंने कहा कि हड़ताल शाम को 6 बजे तक चलेगी। (NIA Raid)

गुरुवार को भी हुआ था प्रदर्शन

बता दें कि गत दिवस यानी गुरुवार की सुबह जैसे ही एनआईए (NIA Raid)  और अन्य एजेंसियों द्वारा देशभर में स्थित पीएफआई कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर छापेमारी की खबर आई। संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन स्थानों की तरफ मार्च निकाला, जहां छापे मारे गए और केंद्र सरकार और उसकी जांच एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी की गई। पीएफआई के एक सूत्र के मुताबिक तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्णाकुलम और त्रिशूर सहित लगभग सभी जिलों में प्रदर्शन किए गए।

सूत्र का कहना है कि एजेंसियों द्वारा ये छापे मुख्यत: (पीएफआई)राज्य और जिला समितियों के कार्यालय व उसके पदाधिकारियों के आवास पर मारे गए। हालांकि, शुरुआत में हमें लगा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापे (NIA Raid) मारे हैं, लेकिन बाद में पता चला कि यह कार्ऱवाई ईडी की तरफ से नहीं, बल्कि एनआईए और उसके साथ मौजूद दूसरी जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही है।

International news : बिलावल भुट्टो ने उठाया कश्मीर मुद्दा, बोले-भारत से रिश्ते सुधरने के कोई संकेत नहीं

Fake News: मोदी सरकार सभी छात्रों को फ्री लैपटॉप देगी , वायरल हो रहे इस मैसेज की जानें सच्चाई

--Advertisement--