अब नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, अब घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे DL और रजिस्ट्रेशन का काम

img

DL के नवीनीकरण से लेकर डुप्लीकेट लाइसेंस, वाहनों की RC के लिए अब आपको RTO के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सड़क और परिवहन मंत्रालय ने आज से आधार-प्रमाणीकरण आधारित कॉन्टैक्टलेस (संपर्क रहित) सेवाओं की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत आप घर बैठे ऑनलाइन ही आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से इन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।

DL

अवगत करा दें कि हाल ही में सड़क और परिवहन मंत्रालय ने हाल ही में कॉक्टैक्टलेस सर्विस के लिए एक ड्राफ्ट जारी किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब इस नियम को मंत्रालय की अनुमति मिल गई है और इसे लागू कर दिया गया है। इस सेवा के लॉन्च होने के साथ ही DL और वाहन के रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन रिलेटिड सेवाओं को ऑनलाइन ही कर सकते हैं।

इन सेवाओं का उठा सकेंगे फायदा

खबर के मुताबिक वाहन स्वामियों तथा DL होल्डर्स अब 16 प्रकार के ऑनलाइन और कॉन्टैक्टलेस सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं और इसके लिए आधार प्रमाणीकरण की आवश्यकता होगी। इस सर्विसेज में लर्निंग लाइसेंस, DL का रिन्यूअल, DL के धारक के एड्रेस में बदलाव, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, व्हीकल के ओनरशिप के ट्रांसफर आवेदन, इंटरनेशनल DL और ट्रांसफर नोटिस जैसी सेवाएं शामिल हैं।

DL को आधार कार्ड से ऐसे करें लिंक

  • ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां से अपने राज्य का चुनाव करें।
  • अब लिंक आधार बटन पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से DL चुनें।
  • यहां पर बॉक्स में DL नंबर दर्ज करें।
  • अब ‘गेट डिटेल’ पर क्लिक करें।
  • अब दिए गए बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार नंबर और फोन नंबर दर्ज करें।
  • ध्यान रखें कि ये फोन नंबर ही UIDAI में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें और प्रक्रिया को पूरा करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा।
  • इस OTP को दिए गए बॉक्स में एंटर करने के बाद आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आधार कार्ड DL से लिंक हो जाएगा।

 

Related News