फ्रांस और भारत की दोस्ती कई दशकों से चली आ रही है। यह एक लंबी और गहरी संस्कृति और ऐतिहासिक संबंधों की नींव पर टिकी हुई है।
मित्र देश फ्रांस ने हिंदुस्तान को एक ऐसा आफर दिया है जिससे चीन एक बार फिर से भौखला जाएगा। दरअसल फ्रांस ने हिंदुस्तान को परमाणु पनडुब्बी (न्यूक्लियर सबमरीन) सौदे का आफर दिया है। ये डील ऐसे वक्त में आई है जब इंडियन नेवी पहले से ही आधुनिकीकरण की प्रक्रिया से गुजर रही है। अगर फ्रांस के साथ सौदा फाइनल हो जाता है तो यह इंडियन नेवी के लिए एक बड़ा बूस्टर होगा।
चीन की उड़ जाएगी नींद
बीते दिनों अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन (AUKUS) ने परमाणु संचालित पनडुब्बी सौदेबाजी का ऐलान हुआ था, जिसका मकसद हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक रवैए का मुकाबला करना है। अब फ्रांस ने इसी प्रकार की पेशकश हिंदुस्तान को दी है। चीन हिंद महासागर में अपनी शक्ति में इजाफे की कोशिश में लगा है।
ऐसे में ड्रैगन की आक्रामकता का जवाब देने के लिए भारत-फ्रांस एक साथ कार्य कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया व हिंदुस्तान दोनों ही अपनी-अपनी फौज के लिए परमाणु पनडुब्बियां हासिल करने की जुगत में हैं। ऐसे में चीन के लिए आने वाले वक्त में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपना प्रभुत्व बनाए रखना मुश्किल हो सकता है।
_756974143_100x75.png)
_1638273256_100x75.png)
_411599961_100x75.png)
_2095901058_100x75.png)
_747542944_100x75.png)