img

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कथित शराब घोटाले (Alcohol Scam) को लेकर चल रही सीबीआई जांच के बीच अब ईडी ने भी एंट्री ले ली है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दिल्ली-एनसीआर के सहित देश के कई राज्यों में 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र में ईडी छापेमारी कर रही है।

देश भर में कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर भी ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ के साथ ही मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी तलाशी ली जा रही है। बता दें कि शराब घोटाले (Alcohol Scam) में पहली बार ईडी एक्शन में आई है। इससे पहले सीबीआई इस मामले की जांच कर रही थी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर रेड डाल चुकी है। सीबीआई ने सिसोदिया के लॉकर की भी तलाशी ली थी। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत एक दर्जन से अधिक लोगों और कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर को ईडी ने टेकओवर कर लिया

बताया जा रहा है कि सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर को अब ईडी ने टेकओवर कर लिया है। ईडी दिल्ली के जोरबाग इलाके में शराब कारोबी और घोटाले  (Alcohol Scam)में आरोपी समीर महेंद्रू के घर भी पहुंची। इसके बाद एक टीम घर के एक सदस्य को लेकर किसी दूसरे ठिकाने पर भी गई है। मालूम हो कि समीर महेंद्रू का नाम सीबीआई की एफआईआर में दर्ज है। आरोप है कि इन्हीं से जुड़े खाते से एक करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे।

शराब घोटाले (Alcohol Scam) में ईडी की छापेमारी ऐसे समय पर हो रही है जब एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक शराब कारोबारी के पिता का कथित स्टिंग ऑपरेशन जारी किया था। स्टिंग ऑपरेशन में बीजेपी ने दावा किया कि कारोबारी के पिता वीडियो में यह कबूल कर रहे हैं कि ‘आप’ सरकार नई शराब नीति के तहत कमीशन लेती थी और कारोबारियों को मनमर्जी की छूट भी देती थी।

BHU News: जैव विविधता का अध्ययन लद्दाख में करेंगे बीएचयू के वैज्ञानिक

Earthquake in china : चीन में भूकंप से अब तक 46 की मौत हुई , द. कोरिया में चक्रवात से 20 हजार लोगों ने छोड़ा घर

--Advertisement--