अब मेरा मोहम्मदी आतंकी समाज से कोई लेना देना नहीं, मुतवल्ली का इस्तीफा देने के बाद बोले जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ़ वसीम रिज़वी

img

लखनऊ॥ जितेंद्र नारायण त्यागी (Jitendra Narayan Tyagi) पूर्व के वसीम रिज़वी (Wasim Rizvi) ने आज आज शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड की सदस्ता और मुतवल्ली शिप से त्याग पत्र दे दिया है। इसकी तस्दीक़ आज शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चीयरमैन अली ज़ैदी ने करते हुए बताया की जितेंद्र नारायण त्यागी ( पूर्व के वसीम रिज़वी ) आज शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के दफ्तर पहुंचे जहाँ आज बोर्ड की मीटिंग चल रही थी।

Jitendra Narayan Tyagi-Wasim Rizvi

इस बीच उन्होंने अली ज़ैदी को अपना इस्तीफा दिया और चले गए लगभग 11 से 12 के बीच वक़्फ़ बोर्ड के दफ्तर पहुंचे जितेंद्र नारायण त्यागी (Jitendra Narayan Tyagi) पूर्व के वसीम रिज़वी (Wasim Rizvi) बा मुश्किल कुछ मिनिट ही बोर्ड के दफ्तर में रुके इस मसले पर जानकारों का कहना है की उन्होंने ये क़दम अपने को शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड द्वारा की जाने वाली रिमूवल की कार्यवाई से बचाने के लिए उठाया है।

बताते चले की शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड को मुतवल्ली का इस्तीफा लेने का तो अधिकार है लेकिन सदस्यता रद करना या इस्तीफा क़ुबूल करने का अधिकार राज्य सरकार को है। क्योंकी राज्य सरकार ही शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड का गठन करती है। (Wasim Rizvi)

लगा था ये आरोप (Wasim Rizvi)

आपको बताते चले की जितेंद्र नारायण त्यागी (Jitendra Narayan Tyagi) पूर्व के वसीम रिज़वी (Wasim Rizvi) के खिलाफ सीबीआई जाँच भी चल रही है। जिसमे कई पूर्व सदस्यों के बयांन भी दर्ज किये जा चुके है। अभी कुछ दिन पहले वह उसवक़्त चर्चा मे आए थे जब जितेंद्र नारायण त्यागी ( पूर्व के वसीम रिज़वी ) अपने कुछ लोगों के साथ कर्बला मलका जहाँ पहुंचे थे और उन पर इलज़ाम लगा था की वह वहां से नगदी रुपया और कुछ कागज़ात निकल कर फरार हो गए इस सिलसिले मे कर्बला मलका जहाँ मे ऑफिस इंचार्ज सय्यद क़म्बर अब्बास ने थाना तालकटोरा मे तहरीर देकर शिकायत भी की थी।

बताते चले की शिया वक्फ बोर्ड की आज पहली और अहम मीटिंग चल रही है जिसमे काफी अहम् मुद्दों पर फैसले होना हैं। चेयरमैन अली जैदी की अध्यक्षता में मीटिंग हनी वाली इस मीटिंग मे उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य मुतवल्ली कोटे के सदस्य सैयद फैजी सांसद कोटे से पूर्व सांसद बेगम नूर बानो,अमरोहा के अधिवक्ता जरयाब जमाल रिजवी, सिद्धार्थनगर के अधिवक्ता शबाहत हुसैन, मौलाना रजा हुसैन व प्रयागराज जिला महिला अस्पताल की वरिष्ठ डा. नरूस हसन नकवी शामिल हुई हैं। (Wasim Rizvi)

शादी में दूल्हे ने किया ऐसा काम कि दर्ज हो गया मुकदमा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

Related News