img

वॉट्सऐप (WhatsApp) अब जल्द एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूज़र्स मैसेज को आसानी से सर्च कर सकेंगे। कहने का मतलब ये है कि वे मैसेज को ‘डेट’ से सर्च कर सकेंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने TestFlight बीटा प्रोग्राम के माध्यम से अपडेट सब्मिट किया है, जिससे पता चल रहा है कि ऐप 22.19.0.73 वर्जन में डेट से मैसेज सर्च करने वाले फीचर पर काम कर रही है।

फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर

WABetaInfo ने इस फीचर का नाम ‘Search message by Date’ बताया है। साथ ही ये भी पता चला है कि ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है, और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले अपडेट में इसे जल्द पेश किया जाएगा। रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है, जिसका मतलब ये है कि ये अभी बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज़ के लिए तैयार नहीं हुआ है। WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है और दिखाया है कि ये फीचर कैसा दिखेगा। स्क्रीनशॉट में ये कैलेंडर आइकन जैसा दिख रहा है, जिससे कि यूज़र डेट सेट करके उस दिन के मैसेज देख सकेंगे। (WhatsApp)

फिलहाल ये फीचर बीटा टेस्टर्स और स्टेबल वर्जन के लिए कब आएंगे इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है। ये भी जानकारी सामने आई है कि वॉट्सऐप पर यूज़र्स खुद को भी मैसेज भेज सकेंगे। WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट पर गौर करें तो वॉट्सऐप डेस्कटॉप बीटा ऐप में जब यूज़र किसी कॉन्टैक्ट को सर्च करेंगे तो उन्हें सबसे ऊपर उनका नंबर दिखाई देगा। अगर उन्हें कोई मैसेज खुद को भेजना है ते वे उस अपने नबंर पर भेज सकेंगे। (WhatsApp)

Agra News : लखनऊ लेवाना अग्निकांड के बाद होटल ताज-वे हुआ बंद, बिना फायर एनओसी के था संचालित

Kangana Ranaut ने Brahmastra पर साधा निशाना, कहा- ‘अयान मुखर्जी ने फूंक दिए 600 करोड़’

--Advertisement--