अब 2 से 18 बरस के लोगों को भी लगेगा कोरोना का टीका (Corona Vaccine)। दरअसल, मोदी सरकार ने एक और टीके को मंजूरी दे दी है। भारत बायोटेक तथा आईसीएमआर ने मिलकर कोवैक्सिन का निर्माण किया है। ये पूर्णतः स्वदेशी कोरोना वैक्सीन है। इसको अब सरकार ने मंजूरी दे दी है।

जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के विरूद्ध किए गए क्लीनिकल ट्रायल्स में Covaxin (Corona Vaccine) तक़रीबन 78 % असरदार साबित हुई थी। भारत में कोरोना के नए केसों में दिन प्रतिदिन कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14, 313 नए मामले सामने आए जो बीते 224 दिन में अब तक की सबसे कम संख्या है।
तो वहीं मौजूदा रिकवरी रेट 98.04 % दर्ज किया गया जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। बीते 24 घंटों में 26,579 स्वस्थ होने से कुल रिकवरी रेट बढ़कर 3,33,20,057 हो गया। वहीं अब तक देश में 95.89 करोड़ लोगों को कोरोना टीके (Corona Vaccine) की खुराक दी जा चुकी है।
वही मिली सूचना के मुताबिक, सक्रिम मामले कुल मामलों के 1% से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.63% है। मार्च 2020 के पश्चात् से ये सबसे कम मामले हैं।
_1403467442_100x75.jpg)
_1935089650_100x75.png)
_860838867_100x75.png)
_1598920471_100x75.png)
_1884125996_100x75.png)