अब इस विदेशी दवा से हिंदुस्तान में होगा कोविड-19 मरीजों का उपचार, सिर्फ 5 दिनों में॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ विश्व में कोविड-19 महामारी का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब दुनिया-भर में कोविड-19 रोगियों की तादाद बढ़कर लगभग 63 लाख हो गई है। बहुत टाइम गुजरने के बाद भी अभी तक विश्व को कोविड-19 महामारी की वैक्सीन और दवा बनाने में सफलता नहीं मिली है।

मगर, कुछ औषधियां इस वायरस के उपचार में अहम नजर आई हैं। इन्हीं में से एक है यूएसए कम्पनी गिलियड साइंसेज द्वारा तैयार मेडिसिन रेमडेसिविर है। अब इस दवा के माध्यम से हिंदुस्तान में भी कोविड-19 रोगियों को उपचार किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदुस्तान की दवा नियामक निकाय सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने यूएसए की इस दवा के इस्तेमाल को लेकर अनुमति दे दी है।

पढ़िए-हिंदुस्तान के इस हथियार की रेंज में आधी दुनिया, अगर दब गया बटन तो 2 मिनट में चीन जैसे देश हो जाएंगे तबाह

आपको बता दें कि अमेरिका ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए रेमडेसिवियर दवा पर विश्वास जताते हुए कहा है कि इस बात के ‘स्पष्ट’ सबूत मिले हैं कि ये दवा कोरोना के मरीज़ों को ठीक कर सकती है। ये दवा अमेरिका से मुंबई की एक कम्पनी द्वारा मंगवाया जाएगा। हालांकि महामारी से संक्रमित गंभीर रोगियों पर इस दवा का इस्तेमाल सिर्फ 5 दिनों के लिए किया जाएगा।

Related News